30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजीव चंद्रशेखर ने बिल गेट्स से की मुलाकात, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर हुई चर्चा

बिल गेट्स के साथ मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में कहा कि इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी समाधानों के अलावा कृत्रिम मेधा से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, गेट्स ने मुझे अपनी किताब की एक प्रति भी दी.

Rajeev Chandrasekhar met Bill Gates: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात कर भारतीय प्रौद्योगिकी समाधानों एवं कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़े मसलों पर चर्चा की. बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रमुख गेट्स इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. वह कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार भारत आये हैं.

बिल गेट्स के साथ मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में कहा कि इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी समाधानों के अलावा कृत्रिम मेधा से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, गेट्स ने मुझे अपनी किताब की एक प्रति भी दी. इस बीच गेट्स ने जुझारू एवं समावेशी अर्थव्यवस्था पर एक आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए डिजिटल पहचान प्रणाली आधार, इसके भुगतान ढांचे और औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में अधिक लोगों को शामिल करने के लिए किये गए प्रयासों का जिक्र किया.

Also Read: Digital India की राह में रोड़ा बन सकता है महंगा Data खर्च, केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

बिल गेट्स को राजीव चंद्रशेखर उस समय से जानते हैं जब वह 1980 के दशक में इंटेल में काम करते थे. राजनीति में आने से पहले चंद्रशेखर का तकनीकी क्षेत्र में तीन दशकों का लंबा करियर था. 1986 में इलिनॉइस इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो से कंप्यूटर साइंस में मास्टर प्रोग्राम पूरा करने के बाद, चंद्रशेखर को पहला जॉब ऑफर माइक्रोसॉफ्ट से मिला था. अमेरिका में कुछ साल बिताने के बाद, चंद्रशेखर भारत लौट आये. उन्होंने 1994 में बीपीएल मोबाइल की स्थापना की, जो भारत का पहला मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बना. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें