32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia ने मेगा 5G नेटवर्क के लिए Reliance Jio से की बड़ी डील

Jio Nokia 5G Network Tie-Up रिलायंस जियो 5जी एकल नेटवर्क तैनात करने की योजना बना रही है, जो उसके 4जी नेटवर्क के साथ काम करेगा. यह नेटवर्क जियो को उन्नत 5जी सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम करेगा.

Reliance Jio Nokia 5G Deal: रिलायंस जियो ने 5जी नेटवर्क के लिए नोकिया से बड़ी डील की है. फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने कहा है कि उसे भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो से 5जी नेटवर्क बनाने के लिए एक ठेका मिला है. कंपनी ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच हुए करार के तहत दुनिया के सबसे बड़े 5जी नेटवर्क में से एक को तैयार किया जाएगा.

एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरणों की आपूर्ति

अनुबंध के तहत नोकिया अपने एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें बेस स्टेशन, उच्च क्षमता वाले 5जी मैसिव एमआईएमओ (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) एंटेना, और रिमोट रेडियो हेड्स (आरआरएच) शामिल हैं. ये उपकरण विभिन्न स्पेक्ट्रम बैंड और सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क सॉफ्टवेयर का समर्थन करते हैं.

Also Read: Airtel और Vi को पीछे छाेड़ JIO बनी नंबर 1, यहां पढ़ें TRAI की रिपोर्ट
उन्नत 5जी सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम

रिलायंस जियो 5जी एकल नेटवर्क तैनात करने की योजना बना रही है, जो उसके 4जी नेटवर्क के साथ काम करेगा. यह नेटवर्क जियो को उन्नत 5जी सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम करेगा. नोकिया ने कहा कि उसे रिलायंस जियो द्वारा एक बहु-वर्षीय ठेका मिला है, जिसके तहत वह देश भर में व्यापक एयरस्केल पोर्टफोलियो से 5जी रेडियो एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) उपकरण की आपूर्ति करेगी.

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने क्या कहा?

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो अपने सभी ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए नवीनतम नेटवर्क तकनीकों में लगातार निवेश करने को प्रतिबद्ध है. हमें विश्वास है कि नोकिया के साथ हमारी साझेदारी से विश्व स्तर पर सबसे उन्नत 5जी नेटवर्क तैयार होगा. नोकिया के अध्यक्ष और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने सौदे को एक महत्वपूर्ण जीत बताया. (इनपुट : भाषा)

Also Read: JIO Airtel ने कर ली तैयारी, अब Apple Samsung की बारी, जानें आपके फोन को कब मिलेगा 5G Update

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें