Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल हम में से बहुत से लोग करते हैं. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल ऑनलाइन मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए किया जाता है. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए हमें इसका मासिक सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और इसके लिए कुछ पैसे भी चुकाने पड़ते हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि कोई एक व्यक्ति इस प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदता है और इसका पासवर्ड अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर देता है. ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति बिना सब्सक्रिप्शन लिए इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाता है लेकिन, इसकी वजह से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है. इसी हालात को देखते हुए ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Netflix जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म में कई बड़े बदलाव करने वाला है. एक बार यह बदलाव लागू कर दिए जाने के बाद आप चाह कर भी अपना अकाउंट और उसका पासवर्ड किसी के भी साथ शेयर नहीं कर सकेंगे.
2023 से लागू हो सकते हैं नये नियम
रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी साल 2023 की शुरुआत से ही पासवर्ड सुविधा पर रोक लगा सकती है. बता दें कंपनी एक बार में ही यूजर्स पर ये नये नियम लागू नहीं करेगी बल्कि, धीरे-धीरे इन बदलावों को प्लैटफॉर्म पर जोड़ेगी. कंपनी का कहना है कि पासवर्ड शेयरिंग सुविधा पर अचानक से रोक लगा देना सही बात नहीं है और अगर ऐसा किया जाता है तो कंपनी को यूजर्स के तरफ से काफी आक्रोश का सामना भी करना पड़ सकता है. लेकिन, ऐसा करना जरूरी भी है क्योंकि, पासवर्ड शेयरिंग की वजह से कंपनी को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. कंपनी आने वाले साल की शुरुआत से ही नये नियमों को लागू करने की योजना बन रही है और अब नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए पासवर्ड शेयरिंग ईकोसिस्टम से बाहर निकलने की जरुरत होगी.
Netflix प्लान्स की कीमत
अगर आप नेटफ्लिक्स का मासिक सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके लिए कंपनी ने सबसे कम 149 रुपये का प्लान रखा है. इस प्लान का इस्तेमाल केवल मोबाइल पर उठाया जा सकेगा. वहीं अगर आप इसका बेसिक प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए 199 रुपये, स्टैंडर्ड प्लान के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए प्रतिमाह 649 रूपये चुकाने पड़ेंगे. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कंपनी ने एक विज्ञापन वाला प्लान भी लॉन्च किया है और इसके लिए प्रतिमाह 99 रुपये तय की गयी है.