Top Selling SUVs in March: स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की बिक्री में बीते कुछ महीनों में काफी बढ़ी है. भारत में बेचे जाने वाले सभी यात्री वाहनों में अब इस सेगमेंट का काफी बड़ा हिस्सा है. पिछले फाइनेंसियल ईयर में SUV की बिक्री में 35 प्रतिशत तक बढ़कर 20.03 लाख यूनिट हो गयी. SUV सेगमेंट की गाड़ियों ने देश में छोटी कारों की बिक्री को पीछे धकेल दिया है, जो कि बिजनेस की रीढ़ की हड्डी मानी जाती थी. लगभग हर कार निर्माता कंपनी के पास अब इस सेगमेंट में कम से कम एक SUV मौजूद है. Honda इकलौती कार निर्माता कंपनी है जिसके पास फिलहाल इस लाइनअप में कोई SUV नहीं है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस साल कुछ समय बाद SUV लॉन्च कर सकती है. SUVs की अगर बात करें तो इनमें आपको फीचर्स तो आपको जबरदस्त मिल ही जाते हैं साथ ही इनकी कीमत भी काफी पॉकेट फ्रेंडली होती है.
Maruti Brezza
हमारे इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति की ब्रेज्जा है. पिछले साल लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी की बिक्री लगातार बढ़ रही है. Brezza ने Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon SUV को भी पीछे छोड़ दिया है. मार्च के सेल्स रिपोर्ट पर अगर नजर डालें तो इस महीने Maruti ने Brezza के कुल 16,227 यूनिट्स बेचे हैं. जबकि, फरवरी के महीने में यह आंकड़े 15,787 यूनिट्स थी. पिछले साल की तुलना में इस साल Brezza की तुलना में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Tata Nexon
पिछले साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Tata Nexon इस महीने दूसरे नंबर पर रही. यह कार ईंधन और इलेक्ट्रिक दोनों ही वेरिएंट्स में अवेलेबल है. पिछले साल के सेल्स रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इस कार के 14,769 यूनिट्स सेल किया. पिछले साल की तुलना में यह 3 प्रतिशत ज्यादा है.
Hyundai Creta
Hyundai की Creta देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवीज में से एक है. पिछले साल की तुलना में इस SUV की बिक्री में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मार्च की अगर बात करें तो कंपनी ने इस कार के 14,026 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं फरवरी के महीने में कंपनी ने इसके 10,421 यूनिट्स सेल किये थे.
Tata Punch
हमारी इस लिस्ट में यह टाटा की दूसरी एसयूवी है. मार्च के महीने में कंपनी ने इस SUV के 10,894 यूनिट्स बेचे हैं. पिछले साल की तुलना में कंपनी ने इस कार की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज की है. लेकिन, फरवरी के महीने की बात करें तो उसकी तुलना में पिछले महीने SUV की बिक्री में कमी दर्ज की गयी है. फरवरी के महीने में कंपनी ने इस SUV के 11,169 यूनिट्स बेचे थे.
Maruti Suzuki Grand Vitara
इस लिस्ट में यह मारुति की दूसरी SUV है. इस SUV ने Kia Seltos को पीछे छोड़ते हुआ यह मुकाम हासिल किया है. मार्च के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ने इसके 10,045 यूनिट्स सेल किये हैं. जानकारी के लिए बता दें यह SUV भारत में Hyundai Creta से भी मुकाबला करती हैं.