24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Signal ऐप में जुड़े दो नये धांसू फीचर्स, WhatsApp को भूल जाएंगे आप

Signal Vs WhatsApp Latest News : पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप ने अपना बड़ा मार्केट शेयर गंवाया है. नयी टर्म्स ऑफ सर्विस की वजह से फेसबुक के स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेंजर ऐप की बड़ी किरकिरी हुई है. प्रतिद्वंद्वी सिग्नल ऐप ने इस मौके को काफी भुना लिया है और यही वजह है कि कंपनी के यूजरबेस में कई नये सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. अब कंपनी धीरे-धीरे व्हाट्सऐप के फीचर्स अपनाकर उसके यूजर्स को लुभाने में लगी है.

Signal Vs WhatsApp Latest News : पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप ने अपना बड़ा मार्केट शेयर गंवाया है. नयी टर्म्स ऑफ सर्विस की वजह से फेसबुक के स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेंजर ऐप की बड़ी किरकिरी हुई है. प्रतिद्वंद्वी सिग्नल ऐप ने इस मौके को काफी भुना लिया है और यही वजह है कि कंपनी के यूजरबेस में कई नये सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. अब कंपनी धीरे-धीरे व्हाट्सऐप के फीचर्स अपनाकर उसके यूजर्स को लुभाने में लगी है. इसी कोशिश में सिग्नल ऐप में अपने प्लैटफॉर्म पर दो नये फीचर्स जोड़े हैं, जो बिलकुल व्हाट्सऐप के फीचर्स से मेल खाते हैं.

Signal पर आये चैट वॉलपेपर और एनिमेशन फीचर

सिग्नल ऐप में अब चैट वॉलपेपर और एनिमेशन फीचर को जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर्स हर एक चैट बॉक्स के लिए कस्टमाइज वॉलपेपर सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही, डिफॉल्ट बैकग्राउंड को भी सेट करने की ऑप्शन दी गई है. सिग्नल के 5.3 अपडेट में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को ये फीचर्स मिलेंगे.

डेटा सिक्योरिटी पर व्हाट्सऐप की किरकिरी

सिग्नल ऐप में व्हाट्सऐप की ही तरह लॉक स्क्रीन, पिन चैट, ग्रुप कॉल्स सहित कई और फीचर्स भी मिलते हैं. पिछले दिनों डेटा सिक्योरिटी को लेकर व्हाट्सऐप की दुनियाभर में काफी किरकिरी हो रही है, इसीलिए काफी लोग अब धीरे-धीरे सिग्नल और टेलीग्राम जैसे इंस्टैंट मैसेंजर ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं.

Also Read: WhatsApp का यह Message आपको बना सकता है कंगाल, आप भी रहें ALERT
Also Read: WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर कैसे ट्रांसफर करें? जानें आसान तरीका

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें