36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Honda Scooter Bike Offers: 95% तक फाइनेंस या आधी EMI, जो आपको हो पसंद

Honda motorcycle and scooter india, honda offers india, honda offers on activa, honda offers scooty, honda offers bike, honda offers july 2020, offers on honda scooters, offers on honda bikes, offer on activa, honda july offers, Honda Activa, honda 50 percent emi offer, honda offers, honda scooters offers, honda scooters, honda motorcycle, honda, honda activa 6g, honda shine, idfc first bank, hdfc bank, honda special schemes: कोरोना वायरस महामारी के दिनोंदिन बढ़ते खतरे के बीच देश भर में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में बिक्री को बढ़ाने के लिए कार और बाइक कंपनियां आकर्षक पेमेंट ऑप्शंस पेश कर रही हैं.

Honda 50 percent EMI Offer, Honda Scooter and Motorcycle July Offers: कोरोना वायरस महामारी के दिनोंदिन बढ़ते खतरे के बीच देश भर में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में बिक्री को बढ़ाने के लिए कार और बाइक कंपनियां आकर्षक पेमेंट ऑप्शंस पेश कर रही हैं.

इसी बीच ग्राहकों को शोरूम तक खींच लाने की कोशिश में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) अपने नये स्कूटर्स और बाइक्स की खरीद पर कई स्पेशल स्कीम्स लेकर आयी है. इसके लिए कंपनी ने IDFC फर्स्ट और HDFC बैंक के साथ एक डील की है. ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड के साथ भी स्कीम पेश की गई है.

होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों के लिए तीन तरह के विकल्प पेश किए हैं. होंडा ने IDFC First Bank और HDFC bank के साथ फाइनेंस सुविधा के लिए साझेदारी की है. एक खास स्कीम के तहत ग्राहकों को आधी EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है. आइए जानें विस्तार से-

Also Read: Cheapest BS6 Bikes: 49000 रुपये की इस Hero बाइक पर मिल रहा है 7000 रुपये का डिस्काउंट

Offer 1 : Honda की बाइक या स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को शुरुआती तीन महीने तक सिर्फ आधी EMI भरने का विकल्प दिया जा रहा है. 36 महीने के लिए फाइनेंस की सुविधा मिलेगी. शुरुआती तीन महीने तक आधी EMI भरने के बाद बाकी सभी ईएमआई पूरी भरनी होंगी.

Offer 2 : नकदी संकट को देखते हुए होंडा अपने ग्राहकों को 95 फीसदी तक फाइनेंस का विकल्प भी उपलब्ध करा रहा है. इसके तहत ग्राहक को बाइक-स्कूटर की खरीदारी पर महज 5 फीसदी कीमत डाउन पेमेंट के रूप में देना होगा. हालांकि इस स्कीम के साथ कुछ शर्तें जोड़ी गई हैं. कंपनी को उम्मीद है कि इससे बिक्री में इजाफा होगा.

Offer 3 : अगर ग्राहक के पास SBI क्रेडिट कार्ड है, तो फिर खास ऑफर के तहत ग्राहक क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करके टू-व्हीलर खरीद सकते हैं. यही नहीं, कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है.

Also Read: Most Affordable BS6 Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स ये हैं, आपके लिए कौन-सी रहेगी बेस्ट

इन बाइक और स्कूटर्स पर ऑफर

होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया के मुताबिक यह स्कीम उसके उन सभी टू-व्हीलर्स पर लागू है, जिन्हें भारत में बनाया गया है. इसमें Honda Activa 6G, Shine, SP125, Livo, CD110 Dream, Activa 125, Dio और Grazia शामिल हैं.

बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑफर्स में कुछ बदलाव मुमकिन हैं. ऐसे में हमारी सलाह है कि इन ऑफर्स के बारे में आप अपने नजदीकी होंडा टू-व्हीलर डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. वहां आपको टू-व्हीलर पर सभी स्कीम्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें