10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Altina Schinasi Doodle: कैट-आई चश्मा बनाने वाली कलाकार का जन्मदिन मना रहा Google

who was cat eye frame glasses designer altina schinasi - 116 साल पहले यानी 4 अगस्त 1907 को मैनहैट्टन, अमेरिका में जन्मीं अल्टिना की चश्मावाली कलाकारी ने उन्हें दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया. शिनासी को हार्लेक्विन आईग्लास फ्रेम डिजाइन करने के लिए जाना जाता है जिसे लोग कैट आई ग्लासेज के नाम से जानते हैं

Altina Schinasi Google Doodle : सर्च इंजन गूगल आज अल्टिना शिनासी का जन्मदिन मना रहा है. इनकी याद में गूगल ने डूडल बनाया है. आज से 116 साल पहले यानी 4 अगस्त, 1907 को अमेरिका के मैनहैट्टन शहर में जन्मीं अल्टिना की चश्मा वाली कलाकारी ने उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्ध कर दिया. शिनासी को ‘हार्लेक्विन आईग्लास’ फ्रेम डिजाइन करने के लिए जाना जाता है, जिसे आज लोग ‘कैट-आई’ ग्लासेज के नाम से जानते हैं. अल्टिना कोई साधारण महिला नहीं थीं, वे अपनी कलाकारी और डिजाइनिंग के लिए काफी प्रसिद्ध थीं. उनका जीवन काफी शानदार रहा था. उन्होंने कलाकारी और डिजाइनिंग के साथ-साथ फिल्म और उद्यमिता तक अपने नाम का लोहा मनवाया. शिनासी ने अपने पूरे करियर में कई अन्य आविष्कारों का भी पेटेंट कराया और कई डॉक्यूमेंट्रीज बनायीं.

पूरे करियर में कई अन्य आविष्कारों का भी पेटेंट कराया

आज का गूगल डूडल अमेरिकी कलाकार अल्टिना शिनासी की कलाकारी का जश्न मना रहा है. शिनासी को ‘हार्लेक्विन आईग्लास’ फ्रेम डिजाइन करने के लिए जाना जाता है, जिसे आज लोग ‘कैट-आई’ ग्लासेज के नाम से जानते हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में कई अन्य आविष्कारों का भी पेटेंट कराया और कई डॉक्यूमेंट्रीज बनायी. अल्टीना शिनासी का जन्म 1907 में न्यूयॉर्क शहर में एक अप्रवासी परिवार में हुआ था. उनकी मां सैलोनिका, ग्रीस की मूल निवासी थीं और उनके पिता सेफर्डिक यहूदी तुर्क थे. शिनासी ने न्यूयॉर्क में द आर्ट स्टूडेंट्स लीग में पेंटिंग की पढ़ाई की और फिर पेंटिंग में अपना करियर बनाने के लिए पेरिस चली गईं. उसके बाद अमेरिका वापस आकर, उन्होंने न्यूयॉर्क में द आर्ट स्टूडेंट्स लीग (The Art Students League) में आर्ट की पढ़ाई की और Fifth Avenue पर कई दुकानों के लिए विंडो ड्रेसर के रूप में नौकरी की. इस समय, उन्हें साल्वाडोर डाल और जॉर्ज ग्रॉज जैसे प्रमुख कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.

Also Read: Google पर भूलकर भी न करें इन चीजों को सर्च, होगी जेल

शिनासी का कैट-आई चश्मा आज भी एक फैशन आइकन है

1930 के दशक की शुरुआत में, शिनासी ने कैट-आई चश्मा डिजाइन किया, जिसने उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्धि दिलायी. कैट-आई चश्मा एक फैशन आइकन बन गया और इसे कई हस्तियों और फिल्मी अभिनेत्रियों ने पहना. शिनासी ने अपने कैट-आई चश्मे के लिए कई पुरस्कार भी जीते, जिनमें लॉर्ड एंड टेलर अमेरिकन डिजाइन अवार्ड शामिल है. शिनासी एक प्रतिभाशाली कलाकार और डिजाइनर थीं, जिन्होंने अपने काम से दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया. वह एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व थीं, जिन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की. शिनासी का कैट-आई चश्मा आज भी एक फैशन आइकन है और इसे कई लोग पहनते हैं.

Also Read: Google Adsense के बिना Blogging से कमाएं पैसे, जान लें ये 5 तरीके
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel