17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google पर लगा 4 अरब डॉलर का जुर्माना, बड़ा संगीन है मामला; पढ़ें पूरी खबर

Google News: यूरोपीय संघ (ईयू) की शीर्ष अदालतों में से एक ने गूगल पर लगाये गए चार अरब डॉलर के प्रतिस्पर्धा-रोधी जुर्माने को मोटे तौर पर बरकरार रखा है. यह जुर्माना गूगल पर उसके एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर 2018 में ईयू के प्रतिस्पर्धा प्रवर्तकों ने लगाया था.

EU Court Antitrust Fine Against Google : यूरोपीय संघ की दूसरी बड़ी अदालत ईयू जनरल कोर्ट ने अमेरिकी टेक कंपनी गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के मुकदमे में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने गूगल और अल्फाबेट पर 4.125 अरब यूरो का जुर्माना लगाया है.

ऑनलाइन विज्ञापनों के लिए गूगल के माध्यम से प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में बड़ा जुर्माना लगा है. प्रकाशकों के अनुसार गूगल द्वारा एकाधिकार के दुरुपयोग और गलत नीतियों की वजह से उन्हें विज्ञापनों से होने वाली आय में भारी नुकसान हुआ.

Also Read: Google Account का ऐसे बनायें बैकअप, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

यूरोपीय संघ (ईयू) की शीर्ष अदालतों में से एक ने गूगल पर लगाये गए चार अरब डॉलर के प्रतिस्पर्धा-रोधी जुर्माने को मोटे तौर पर बरकरार रखा है. यह जुर्माना गूगल पर उसके एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर 2018 में ईयू के प्रतिस्पर्धा प्रवर्तकों ने लगाया था.

यूरोपीय अदालत ने ईयू के कार्यकारी आयोग के उस फैसले की मौटे तौर पर पुष्टि कर दी जिसमें गूगल पर उसकी प्रतिस्पर्धा-रोधी गतिविधियों को लेकर 3.99 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया था. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि उल्लंघन की गंभीरता और इसकी अवधि को देखते हुए गूगल पर 4.125 अरब यूरो का जुर्माना लगाना उचित होगा.

जुर्माने की यह राशि पहले लगाये गए 4.34 अरब यूरो की जुर्माना राशि से कुछ कम है. गूगल पर तीन प्रतिस्पर्धा-रोधी जुर्माने लगाये गए थे, जिनकी कुल राशि आठ अरब डॉलर है. ये जुर्माने आयोग ने गूगल पर 2017 और 2019 में लगाये थे. पहले के फैसले में आयोग ने कहा था कि गूगल की गतिविधियां प्रतिस्पर्धा-रोधी हैं और उपभोक्ताओं के लिए विकल्पों को कम करती हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Google Play Store पर Apps और Games के एक्टिव मंथली यूजर्स 200% बढ़े

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel