27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे सस्ती महिंद्रा थार पर 18 महीने की वेटिंग, इस मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने थार का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट सबसे सस्ता मॉडल है, जिसे कंपनी ने इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था. इसके लिए मार्केट में बड़ी दीवानगी है. बता दें कि महिंद्रा थार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.49 लाख रुपये तक जाती है.

Cheapest Mahindra Thar: महिंद्रा थार अपने लॉन्च के बाद से ही यह काफी डिमांड में रही है. यह देश की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोडर कारों में से एक है और कंपनी इसके RWD और 4WD मॉडल सेल करती है. इस एसयूवी में हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप का ऑप्शन मिलता है. थार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने थार का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट सबसे सस्ता मॉडल है, जिसे कंपनी ने इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था. इसके लिए मार्केट में बड़ी दीवानगी है. बता दें कि महिंद्रा थार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.49 लाख रुपये तक जाती है.

महिंद्रा ने जनवरी में लॉन्च की सबसे सस्ती थार

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने सबसे सस्ती थार जनवरी 2023 में लॉन्च की. कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए नयी थार आरडब्ल्यूडी को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया था, जो 9.99 लाख से शुरू होकर 13.49 लाख तक जाती है. कुछ समय पहले कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अब नयी महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये हो गई है. वैसे, महिंद्रा ने बेस डीजल मॉडल एएक्स (O) और एलएक्स पेट्रोल एटी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

Also Read: निकहत जरीन को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की नयी थार, गोल्डेन गर्ल ने मर्सिडीज लेने का प्लान कर दिया ड्रॉप

महिंद्रा थार का इंजन और ट्रांसमिशन

नयी महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. कंपनी ने इस मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे वाले 4X4 वेरिएंट में मिलता है. थार 2WD के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4WD वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है, जो काफी दमदार है, कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिये हैं.

Thar 4WD से दिखने में कितनी अलग है Thar 2WD ?

महिंद्रा थार के लुक्स की बात करें, तो इसके 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी देखने में लगभग एक जैसे लगते हैं. अंतर केवल 4-व्हील ड्राइव बैजिंग का है. 2023 महिंद्रा थार को कंपनी ने हार्ड टॉप ऑप्शन में ही पेश किया है. यहां स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और डोर लॉक-अनलॉक के फीचर्स एसयूवी के सेंटर कंसोल पर मिलते हैं.

Also Read: Anand Mahindra Tweet : बच्चों के खेल वाले इस छोटे से वीडियो से आनंद महिंद्रा ने दे डाली बड़ी प्रेरणा

थार के किस मॉडल पर कितनी वेटिंग?

महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 3 महीने की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 16 से 18 महीने तक इंतजार करना होगा. 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट के पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट्स 3 महीने की वेटिंग के साथ रहे हैं. नये 2WD मॉडल के अलावा, महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी, जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से होने वाला है, जिसे हाल ही में ऑटो शो में शोकेस किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें