बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सबसे व्यस्ततम शहरों में से एक है. कार्यस्थलों और खासकर प्राइवेट कॉरपोरेट्स के मामले में बेंगलुरु भारत के अन्य शहरों से अलग नहीं है. लोगों पर काम का दबाव इतना अधिक है कि कर्मचारियों को ऑफिस और घर पर काम करते तो देखा ही जाता है, कार, बस और मेट्रो ट्रेनों में भी लोग ऑफिस जाते या ऑफिस से घर वापस लौटते समय सफर में भी काम करते दिखाई दे जाते हैं. लेकिन, आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु की भारी ट्रैफिक में भी एक महिला को रॉयल एनफील्ड पर लैपटॉप से काम करते हुए दिखाई दे रही है.

मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें बेंगलुरु में एक महिला बाइक पर पीछे बैठी महिला को लैपटॉप पर काम करते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बाइक सवार के साथ उसी सड़क पर जा रहे किसी व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर बैठी महिला को लैपटॉप से काम करते हुए का फुटेज ले लिया.

वीडियो में एक महिला मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी दिख रही है. अपनी पीठ पर एक बैकपैक के साथ उसने लैपटॉप को बाइक की सीट पर अपने और पुरुष राइडर के बीच रखा हुआ है. अपने काम में तल्लीन होकर महिला राइडर को स्क्रीन दिखाने के लिए लैपटॉप को ऊपर उठाती है और राइडर उस पर एक नजर डालता है. उसे अपने आसपास का बिल्कुल भी एहसास नहीं है और वह बस अपना काम निपटाने में लगी हुई है.

वीडियो मूल रूप से रेडिट पर पोस्ट किया गया था. इसके बाद इसे कई बार देखा गया और कई लोगों ने इस पर टिप्पणी भी की. वीडियो पर टिप्पणी करने वालों में से अधिकांश आश्चर्यचकित नहीं दिखे. सही मायने में वे महिला की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे.

इस साल मई में, कर्नाटक की राजधानी की एक ऐसी ही तस्वीर में कोरमंगला-अगारा-आउटर रिंग रोड पर एक रैपिडो बाइक पर पीछे बैठी महिला अपने लैपटॉप पर काम करती हुई दिखाई दे रही थी. तस्वीर को एक ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर किया गया था, जिसने इसे "पीक बेंगलुरु मोमेंट" के रूप में पोस्ट किया था.