Bajaj New Electric Scooter: बढ़ते हुए पेट्रोल की कीमतों से परेशान होकर अब बायर्स काफी तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. बीते कुछ समय से भारत में इसी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट काफी बड़ा होता जा रहा है. आये दिन दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां यहां अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. इसके पीछे कंपनियों का मकसद भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में अपनी पहचान बनाने के साथ ही लोगों के दिलों में अपने प्रोडक्ट के लिए जगह बनाना भी है. बता दें मार्केट में बढ़ते इसी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए और उसमें हिस्सा लेने के लिए Bajaj जल्द ही अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर सकती है.
टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर
Bajaj के इस नये इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों ने कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी प्रीमियम और खूबसूरत भी है. Bajaj के चेतक से अगर इस नये इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की तुलना करें तो इसका डिजाइन ज्यादा शार्प और स्लीक हो सकता है. फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने तो अनहि आयी है लेकिन, Ola S1 और Hero Vida V1 से मुकाबला होने की वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी उसी के समान फीचर्स मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Bajaj के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा और इसका रेंज भी काफी जबरदस्त होगा.
बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सबसे ज्यादा डिमांड
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन, क्या आप जानते हैं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अधिकतर उस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं जो कि बजट सेगमेंट में आते हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 1 लाख रुपये से कम है और इसी वजह से बायर्स इन्हें खरीदना पसंद करते हैं. उम्मीद है कंपनी इसी लोकप्रियता को देखते हुए Bajaj अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम रख सकती है.