29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aadhaar Card: घर बैठे ऐसे लें आधार सेवा केंद्र का Appointment, लंबी लाइन से मिलेगी राहत, नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर समेत ये भी होगा अपडेट

Aadhaar Card News, Book Online Appointment, Aadhaar Seva Kendra Near Me, Update Mobile Number, Email, Address, DOB: यदि आपको नया आधार कार्ड बनवाना है किसी त्रुटि को सुधरवाना है या आधार संबंधी अन्य कोई भी काम हो. आपको ऑफिस पहुंच कर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं. आप घर बैठे भी आसानी से अपने नजदिकी आधार सेवा केंद्र का अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे करें आधार सेवा केंद्र का समय बुक..

Aadhaar Card News, Book Online Appointment, Aadhaar Seva Kendra Near Me, Update Mobile Number, Email, Address, DOB: यदि आपको नया आधार कार्ड बनवाना है किसी त्रुटि को सुधरवाना है या आधार संबंधी अन्य कोई भी काम हो. आपको ऑफिस पहुंच कर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं. आप घर बैठे भी आसानी से अपने नजदिकी आधार सेवा केंद्र का अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे करें आधार सेवा केंद्र का समय बुक..

जानें आधार सेवा केंद्र के अप्वाइंटमेंट से लेकर यहां मिलने वाली सुविधाएं

  1. अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए सबसे पहले uidai के ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं

  2. यहां जाकर My Adhaar को सलेक्ट करके Book an Appointment पर क्लिक कर दें

  3. अब अपना शहर और स्थान चुनें.

  4. इसके बाद Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें

  5. यहां अपना कोई भी मोबाइल नंबर दें जिसपर ओटीपी मिल सकता है

  6. अपने आधार का विवरण और व्यक्तिगत जानकारी भरें

  7. अपनी पसंद की तारीख व समय का चुनाव करें

  8. आपको बुकिंग अप्वाइंटमेंट नंबर दिया जाएगा

  9. चुनाव किए गए समय पर पहुंच कर आप बिना भीड़ के आसानी से टोकन सिस्टम के जरिये आधार संबंधी कार्य करवा सकते हैं.

  10. आपको बता दें कि आधार सेवा केंद्र में आपको एक टोकन मिलेगा. जिसे लेकर आपको संबंधित काउंटर तक जाना होगा.

  11. यहां आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है. लेकिन, उसे अपडेट करवाने या सुधरवाने का शुल्क लिया जाएगा.

  12. आपको निम्न आधार सेवा केंद्र में निम्नलिखित सेवाएं मिल पाएंगी

  • आधार नया बनवाना

  • नाम अपडेट करवाना

  • पता बदलवाना या सुधवाना

  • मोबाइल नंबर अपडेट

  • ईमेल आईडी अपडेट

  • जन्म तिथि अपडेट

  • लिंग अपडेट

  • बायोमेट्रिक (फोटो + फ़िंगरप्रिंट + आइरिस) अपडेट आदि

Posted By: Sumit Kumar Verma

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें