हावड़ा. हावड़ा के बागनान में एक विवाहिता का पंखे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतका का नाम मनीषा था. घटना शुक्रवार शाम बागनान के कचारीपाड़ा इलाके में हुई. आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मनीषा की शादी 10 साल पहले काचारीपाड़ा के ही मैदुल मंडल से हुई थी. मनीषा के परिजनों ने बताया कि शादी के वक्त कई लाख के गहने दिये गये थे. इसके बावजूद मनीषा से रुपयों की मांग की जा रही थी. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि जब मनीषा ने इसका विरोध किया, तो उसके पति और ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया. खबर पाकर मनीषा के घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद मनीषा के घरवालों और स्थानीय लोगों ने मिलकर उसके ससुरालवालों के घर में तोड़फोड़ कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है