West Bengal Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम का मूड चेंज हो गया है. तेजी से चढ़ते पारे को बारिश की फुहार ने रोक दिया है. रविवार को मौसम ने करवट ली तो पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि बारिश के कारण गर्मी से भी राहत मिलेगी. रविवार को मौसम की करवट के बाद कोलकाता में बारिश दर्ज की गई.
बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को पहुंचा नुकसान
हुगली जिले के आरामबाग सब-डिवीजन के गोघाट थाना क्षेत्र में भी रविवार को बारिश हुई. बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि भी हुई. इसके कारण किसानों को नुकसान पहुंचा है. इस प्राकृतिक आपदा से आलू और प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है. आम के बौर (मंजरी) भी झड़ गये हैं. बांकुड़ा और पुरुलिया में भी बारिश होने की सूचना है.
तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि 20 और 21 मार्च को दक्षिण बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार से तापमान में भी गिरावट आ सकती है. गुरुवार से बारिश के लिए अनुकूल परिस्थिति बनेगी. सोमवार को कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, नदिया सहित अन्य कई जिलों में उमस भरी गर्मी देखने को मिल सकती है. बुधवार से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता सहित अधिकांश जिलों में आंशिक रूप से आकाश पर बादल छाए रहेंगे. गुरुवार और शुक्रवार दो दिन ही तेज हवा व गरज के साथ मध्यम व हल्की बारिश कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में हो सकती है. कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. बारिश के कारण तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.9 डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस अवधि के दौरान औसत दैनिक तापमान के आसपास है.