37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WB News: प्राथमिक शिक्षा के मामले में पश्चिम बंगाल अव्वल, केंद्र सरकार ने जारी की रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, प्राथमिक शिक्षा देने के मामले में प्रदेश पूरे देश में नंबर वन बना है. इसका खुलासा केंद्र के रिपोर्ट के जरिए हुई है.

कोलकाता. राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले का परदाफाश होने के बाद से शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी नकारात्मक चर्चा होती रही है. इस बीच, राज्य के लिए एक अच्छी खबर आयी है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की आर्थिक सलाहकार परिषद की ओर से हाल में स्कूलों में बुनियादी शिक्षा और गणितीय साक्षरता पर एक रिपोर्ट जारी की गयी है. इस रिपोर्ट को पूरे भारत में शिक्षा के विकास का एक पैमाना माना जाता है. इस रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल को प्राथमिक शिक्षा में प्रथम स्थान दिया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश बंगाल से काफी पीछे है.

पश्चिम बंगाल को मिला पहला स्थान

उल्लेखनीय है कि यह फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी रिपोर्ट प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा प्रकाशित की जाती है. इस रिपोर्ट में देश के राज्यों को शिक्षा के प्रकार में स्थान दिया गया है. 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 10 साल से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा में पश्चिम बंगाल अग्रणी है, जबकि पंजाब देश में शिक्षा के मामले में समग्र रूप से अव्वल है. इस राज्य का स्कोर 64.19 है. अगला स्थान पश्चिम बंगाल का है. बंगाल का स्कोर 54.98 है और सबसे खराब स्थिति उत्तर प्रदेश की है. इसकी संख्या 37.46 है.

पांच संकेतकों के आधार पर किया गया मूल्यांकन

कुल पांच संकेतकों के आधार पर राज्यों का मूल्यांकन किया जाता है. इनमें शैक्षिक प्रबंधन, सीखने की सुविधाओं तक पहुंच, छात्र स्वास्थ्य, समग्र प्रबंधन और सीखने के परिणामों की गुणवत्ता शामिल है. इस मामले में बंगाल बेहतर है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और उपलब्धि हासिल हुई है. खुद प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहाकर परिषद व इंस्टिट्यूट ऑफ कंपीटीटिवनेस, स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट में देश के सभी राज्यों के बीच बुनियादी शिक्षा व गणितीय साक्षरता के लिहाज से पश्चिम बंगाल नंबर वन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें