बांकुड़ा.
जिले की बिष्णुपुर संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार सौमित्र खां और तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुजाता मंडल में जुबानी जंग तेज हो गयी है. सौमित्र ने कहा कि बिष्णुपुर सीट से दादागिरी करनेवालों को माकूल जवाब दिया जायेगा. शुक्रवार को बरजोड़ा विधानसभा क्षेत्र के छंदार इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान सौमित्र ने स्थानीय तृणमूल विधायक आलोक मुखर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाये. नसीहत दी कि फैक्टरियों से वसूली करने के बजाय जनता व क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें. चेतावनी दी कि यदि तृणमूल नेता व पार्टीकर्मीी वोट के दिन दादागिरी करने से बचें. ऐसा करने पर भाजपा से करारा जवाब मिलेगा. यह पंचायत चुनाव नहीं है. उधर, बिष्णुपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी सुजाता मंडल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बिष्णुपुर से भाजपा प्रार्थी को अपनी हार साफ दिख रही है. इसलिए वह हताशा में आये दिन तृणमूल के लोगों के लिए अपशब्द बोलते फिर रहे हैं. यही भाजपा का असल चेहरा है. सुजाता ने ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है, तो तृणमूलकर्मी को छूकर दिखाओ. तृणमूल की महिलाएं मुंहतोड़ जवाब दे देंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है