29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरा-सी हुई चूक और बन गया सेक्सटॉर्शन का शिकार, गंवा दिये 36 लाख भी

लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद हरियाणा से मुख्य आरोपी अरेस्ट

– लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद हरियाणा से मुख्य आरोपी अरेस्ट – स्थानीय अदालत में पेश कर लाया जा रहा कोलकाता, कई जांच एजेंसियों के नाम पर फर्जी कागजात भी जब्त कोलकाता. जरा-सी लापरवाही के कारण एक शख्स सेक्सटॉर्शन का शिकार बन गया. जालसाजों के झांसे में फंसकर उसने 36 लाख रुपये गंवा दिये. पीड़ित की तरफ से लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर हरियाणा से गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम जाहिद अहमद (37) बताया गया है. आरोपी हरियाणा के मेवात जिले के अंतर्गत फिरोजपुर थानाक्षेत्र के झिरका गांव का निवासी है. स्थानीय अदालत में पेश करने पर आरोपी को 23 अप्रैल तक ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है. अचानक आया वीडियोकॉल, रिसीव करते ही बुरी तरह फंसा पीड़ित ने बताया कि गत वर्ष 20 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया था. उसने अनजाने में बिना कुछ सोचे फोन रिसीव किया. फोन रिसीव करते ही वह हैरान रह गया. एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में फोन के स्क्रीन पर थी. जबतक वह कुछ समझ पाता और फोन कट करता, तब तक फोन करने वाले आरोपी ने उसके चेहरे की रिकॉर्डिंग कर ली. तुरंत उसने फोन काट दिया और कुछ समय तक मोबाइल बंद कर रख दिया. सीबीआइ अधिकारी के नाम से उसके मोबाइल पर आने लगे अनजान कॉल पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही उसने फोन दोबारा ऑन किया, तुरंत उसके मोबाइल पर उसके चेहरे के साथ अश्लील तस्वीरें व वीडियो भेजे गये. इसके बाद उसे इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के साथ उसके परिचितों को वीडियो और तस्वीरें की धमकी दी जाने लगी. इसके अलावा उसके फोन में कभी मुंबई पुलिस के नाम से, तो कभी सीबीआइ के नाम पर अनजान लोगों के फोन आने लगे. फोन पर उसे कहा गया कि एक युवती को अश्लील वीडियो कॉल करने के आरोप में उसके खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज करायी है. कभी भी उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. अगर गिरफ्तारी से बचना है, तो उसे इसके लिए मोटी रकम देनी होगी. किस्तों में शातिर साइबर ठगों ने वसूल लिये 36 लाख पीड़ित ने बताया डर के मारे उसने फोन करनेवालों ने जैसा कहा, वैसा ही किया. दिये गये बैंक अकाउंट नंबर पर किस्तों में कुल 36 लाख रुपये दे दिये. जिसके बाद उससे और भी रुपये मांगे जाने लगे. हताश होकर उसने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर हरियाणा से मुख्य आरोपी जाहिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद करने की कोशिश की जा रही है. उसके कब्जे से कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों के अलावा सीबीआइ व इडी अधिकारियों के नाम पर फर्जी कागजात बरामद किये गये हैं. उसके साथ इस गिरोह में और कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें