14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकड़ा पंचायत में गोलीबारी के मामले में दो गिरफ्तार

डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में स्थित बांकड़ा तीन नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में स्थित बांकड़ा तीन नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. उनके नाम भोला चक्रवर्ती और शेख नवाब हैं. शुक्रवार को दोनों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने गोलीबारी की घटना में तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है. इनके नाम शेख साजिद, भोला चक्रवर्ती और अजहर लश्कर हैं. इस बात की जानकारी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व डोमजूर के विधायक कल्याण घोष ने दी. वहीं, इस घटना में शेख साजिद का भी नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि शेख साजिद, विधायक का बेहद करीबी है. हालांकि विधायक ने इसे मानने से इनकार किया है. वहीं, शेख साजिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह फिलहाल बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती है. उसका गोलीबारी की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उसे बदनाम किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को तीन युवक पंचायत कार्यालय में घुसे और चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें