13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने अब चुनाव आयोग की भूमिका पर ही उठाये सवाल

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अब निर्वाचन आयोग की भूमिका पर ही सवाल उठाया है.

आयोग के कार्यालय के सामने से पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यपाल से की शिकायत

अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अब निर्वाचन आयोग की भूमिका पर ही सवाल उठाया है. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने अब आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई कर रहा है और राज्य के अधिकारियों का स्थानांतरण कर रहा है. लेकिन हमारे पास एनआइए अधिकारी व भाजपा नेता के बीच बैठक होने का सबूत है, जो हमने आयोग के पास दिया है, फिर भी एनआइए अधिकारी के खिलाफ आयोग कोई कदम नहीं उठा रहा. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआइ, इडी, आयकर विभाग व एनआइए प्रमुख को बदलने की मांग की है और इसे लेकर पार्टी की ओर से आयोग के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया है. सोमवार को तृणमूल नेताओं ने नयी दिल्ली में ज्ञापन सौंपने के बाद आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिन ने नेताओं को अपने हिरासत में लिया है. इस घटना के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. इस प्रतिधिनिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में सुदीप बंद्योपाध्याय, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम, ब्रात्य बसु, अरूप विश्वास सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राज्यपाल के साथ बैठक के बाद अभिषेक बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में लोकतंत्र व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की कठपुतली बन गयी हैं और आश्चर्य की बात है कि चुनाव आयोग भी भाजपा के इशारे पर ही काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह मंगलवार को इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र देंगे. उन्होंने कहा कि अगर आयोग द्वारा 24 घंटे में कोई कदम नहीं उठाया गया तो मंगलवार को एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहले चुनाव आयोग से मिलेगा और उसके बाद राज्यपाल से भी मुलाकात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें