14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से होनेवाला व्यापार अब भी ठप

बांग्लादेश में फैली व्यापक अशांति व अस्थिरता की वजह से पश्चिम बंगाल के रास्ते होने वाला सीमापार व्यापार मंगलवार को भी पूरी तरह ठप रहा.

हिंसा का असर. बांग्लादेश के सीमा शुल्क विभाग द्वारा माल की निकासी नहीं

एजेंसियां, कोलकातापड़ोसी देश बांग्लादेश में फैली व्यापक अशांति व अस्थिरता की वजह से पश्चिम बंगाल के रास्ते होने वाला सीमापार व्यापार मंगलवार को भी पूरी तरह ठप रहा. बांग्लादेश में एक महीने से अधिक समय से जारी आरक्षण-विरोधी आंदोलन के हिंसक रूप अख्तियार करने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को इस्तीफा देकर देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसकी वजह से चौतरफा अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है. पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्जल साहा ने कहा कि राज्य में भूमि बंदरगाहों के माध्यम से व्यापार बांग्लादेश के सीमा शुल्क विभाग द्वारा माल की निकासी नहीं होने से रुका हुआ है. इसकी वजह से सैकड़ों ट्रक पार्किंग स्थल में खड़े हैं. सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल, गोजाडांगा, महादीपुर और फुलवारी में स्थित भूमि बंदरगाहों के जरिये होने वाला भारत-बांग्लादेश व्यापार प्रभावित हुआ है. इस दौरान कुछ यात्रियों की आवाजाही की सूचना मिली है, लेकिन उनकी मौजूदगी कम बनी हुई है.

साहा ने कहा कि रविवार को बांग्लादेश सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में जरूरी सेवाओं को छोड़ कर बुधवार तक की छुट्टी घोषित की गयी है. उत्तर 24 परगना जिले में स्थित सबसे बड़े भूमि बंदरगाह पेट्रापोल से बांग्लादेश को व्यापार थम गया है. इसकी वजह यह है कि बांग्लादेश की सीमा में बेनापोल सीमा शुल्क चौकी अब भी काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भूमि बंदरगाहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत का बांग्लादेश को निर्यात 2022-23 के 12.21 अरब डॉलर से घटकर 2023-24 में 11 अरब डॉलर रह गया. इसी अवधि में आयात दो अरब डॉलर से घटकर 1.84 अरब डॉलर रह गया.

भारत-बांग्लादेश के बीच इन चीजों का होता है आयात-निर्यात

भारत अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को मुख्य रूप से सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, चीनी, कन्फेक्शनरी, रिफाइंड पेट्रोलियम, रसायन, कपास, लोहा और इस्पात व वाहनों आदि का निर्यात करता है, जबकि मछली, प्लास्टिक, चमड़ा और रेडीमेड कपड़ों का आयात करता है.

अनलोडिंग के बाद सीमांत क्षेत्र में फंसे ट्रकों की वापसी

बनगांव. पड़ोसी देश बांग्लादेश में विगत दो महीने से जारी आंदोलन का भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार पर व्यापक असर पड़ रहा है, जिसमें बंगाल के रास्ते होनेवाला सीमापार व्यापार भी शामिल है. सोमवार की तरह ही मंगलवार को दूसरे दिन भी सीमापार व्यापार पूरी तरह से ठप रहा. दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही भी बंद है. हालांकि बांग्लादेश में फंसे सैकड़ों ट्रक अनलोडिंग के बाद अब धीरे-धीरे भारत वापस लौट रहे हैं. बंगाल के विभिन्न जिलों से बांग्लादेश गये मालवाही 600 ट्रक बांग्लादेश में फंस गये थे, जिनमें से एक-एक अनलोडिंग के बाद लौट रहे हैं. बांग्लादेश से भारत लौट रहे ट्रकों के चालकों ने भी भयावह स्थिति को बयां किया है. दूसरी ओर, कुछ यात्रियों की आवाजाही मंगलवार को भी देखी गयी. पेट्रापोल सीमांत से यात्री भारत आ रहे हैं. वहीं, भारतीय सीमा से बेनापोल सीमांत से बांग्लादेश जा रहे हैं. मालूम हो कि सोमवार को ही उत्तर 24 परगना के बांग्लादेश सीमांत से सटे बशीरहाट के घोजाडांगा, बनगांव के पेट्रापोल सीमांत क्षेत्र में सैकड़ों मालवाही वाहन अटके हुए थे. अनलोडिंग के बाद पेट्रापोल सीमांत से खाली ट्रक लौट रहे हैं. इस दौरान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें