हावड़ा.
बागनान थाना अंतर्गत कॉलेज मोड़ के पास तृणमूल और माकपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प में विधायक सहित कुल 11 लोग घायल हो गये. घायलों में विधायक के अंगरक्षक भी शामिल हैं. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की सभा खत्म होने के के बाद तृणमूल कार्यकर्ता कॉलेज मोड़ के पास चाय पी रहे थे. आरोप है कि इसी समय माकपा के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तृणमूल कार्यकर्ताओं से किसी बात पर उलझ पड़े. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बागनान के विधायक राजा सेन भी वहां पहुंचे. बताया जा रहा है कि विधायक पर भी हमला किया गया. विधायक को बचाने की कोशिश में अंगरक्षक राजकुमार माझी भी बुरी तरह जख्मी हो गये. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन इससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले. विधायक ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है