उनका दावा है कि आनेवाले दिनों में देश का भविष्य उज्ज्वल होगा और और नोटबंदी के दूरगामी नजीते सामने आयेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि रविवार को प्रधानमंत्री देशहित में कुछ नये कदम उठायेंगे. भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शुक्रवार को सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को चिटफंड के मामले में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता ही कालेधन के कारोबार में लिप्त है वही पार्टी केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठा रही है.
Advertisement
नोटबंदी के दूरगामी परिणाम होंगे : भाजपा
हुगली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के पचास दिन के सफलतापूर्वक पूरे होने पर शुक्रवार की शाम रिसड़ा भाजपा मंडल की ओर से मोड़पुकुर बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. कैशलेस इंडिया, डिजिटल इंडिया एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनमुखी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक करने और नोटबंदी के समर्थन में […]
हुगली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के पचास दिन के सफलतापूर्वक पूरे होने पर शुक्रवार की शाम रिसड़ा भाजपा मंडल की ओर से मोड़पुकुर बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. कैशलेस इंडिया, डिजिटल इंडिया एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनमुखी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक करने और नोटबंदी के समर्थन में यह सभा की गयी. रिसड़ा भाजपा मंडल की अध्यक्ष शशि सिंह की अगुवाई में हुई इस सभा में प्रदेश नेता गोपीकृष्ण करनानी, डॉ मोतीलाल चटर, उपाध्यक्ष असीम घोष, विजय उपाध्याय, युवा भाजपा नेता विजय पांडेय, वरुण घोष, श्रावणी घोष, विद्या सागर पांडेय, सोमनाथ दास आदि मौजूद थे.
भाजपा नेत्री शशि सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक नोटबंदी की घोषणा के बाद से देश में काला धन रखनेवालों में हड़कप मच गया है. हालाकि इस फैसले से देश की आम जनता को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement