सिलीगुड़ी. प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी बांग्ला गान उत्सव-2016 का आयोजन सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर दो, प्रधान नगर स्थित सिस्टर निवेदिता ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. दो दिवसीय इस उत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सारेगामापा की तुलिका व गंगाधार उपस्थित रहेगें. बांग्ला गान उत्सव का आयोजन पिछले वर्षों […]
सिलीगुड़ी. प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी बांग्ला गान उत्सव-2016 का आयोजन सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर दो, प्रधान नगर स्थित सिस्टर निवेदिता ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. दो दिवसीय इस उत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सारेगामापा की तुलिका व गंगाधार उपस्थित रहेगें. बांग्ला गान उत्सव का आयोजन पिछले वर्षों से थोड़ा भिन्न है. इस बार यह उत्सव मात्र दो दिवसीय है. बांग्ला गान उत्सव आयोजक कमिटी का दावा है कि आगामी 16 व 17 दिसंबर को सिस्टर निवेदिता स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम दर्शकों को काफी पसंद आयेगा.
गुरूवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए आयोजक कमिटी के अध्यक्ष व 47 नंबर वार्ड पार्षद सह कचरा सफाई व पर्यावरण विभाग के मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्त ने बताया कि ग्यारह वर्षों में इस मंच पर अपना सफल प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को एक बार फिर से इसी मंच पर बुलाया जा रहा है.
इस बार के उत्सव में किसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इस मंच से संगीत की दुनिया में अपनी यात्रा शुरू कर आज विश्व के विभिन्न कोनों में ख्याति अर्जित कर रहे उन कलाकारों को लेकर ‘फिरे देखा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त दर्शकों के मनोरंजन के लिये बाउल व भावइया संगीत भी पेश किया जायेगा. आज के पत्रकार सम्मेलन में , सचिव आोलक देव, मलय करंजयी, संग्राम दास सहित आयोजक कमिटी के कई सदस्य उपस्थित थे.