पुलिस के भय से अस्पताल नहीं जाकर स्थानीय किसी दवाइ की दुकान से उसने अपनी मरहम-पट्टी करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने के पुलिस अधिकारी विशाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे. पुलिस के पहुंचने तक दोनों गुटों के कइ लोग घायल हो चुके थे. पुलिस गाड़ी का सायरन सुनते ही घायल लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये, लेकिन कुछ दबंग बदमाश पुलिस पर भी हमले के लिये तैयार थे. पुलिस की गाड़ी आते ही हमला शुरू हुआ. पुलिस ने कड़ाइ बरतते हुए बदमाशों को पकड़ कर पुलिस जीप में भरना शुरू कर दिया. पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया. इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिये वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.
मंगलवार को भी इलाके में तनाव बना हुआ है. एक गुट दूसरे पर हमला करने की ताक में है.हांलाकि वहां पुलिस पिकेटिंग जारी है. सूत्रों की माने तो घटना की आग किसी पुराने जमीन विवाद से ही सुलगी है. दो गुटों के बीच की पुरानी रंजिश की आग सुलगा कर जमीन माफिया अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों गुटों की ओर से प्रधान नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके अतिरिक्त पुलिस अन्य आरोपियों की भी तालाश कर रही है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर(हेडक्वाटर) इंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि दो गुटों के बीच हाथापाइ का एक मामला सामने आया है. इस घटना में कइ लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस की ओर से आवश्यक कार्यवाही की गयी. कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हुयी.मंगलवार को इन सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है. इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज हुयी है. पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुट गयी है.