हालांकि इस भीषण अग्निकांड में किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लाखों की संपत्ति और फर्निचरों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पाते ही सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र से तीन इंजनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. साथ ही वार्ड पार्षद सत्येंद्र अधिकारी उर्फ भाईजान के अलावा कई पुलिस अधिकारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. खबर लिखें जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था. वार्ड पार्षद भाईजान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सिलेंडर फटने से ही फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी है. फैक्ट्री का मालिक नवीन बंसल है.
उनका भी फैक्ट्री से बिल्कुल सटा हुआ है. मकान को कोई नुकशान नहीं हुआ है. भाईजान का कहना है कि पूजा के वजह से फैक्ट्री बंद थी. काम नहीं चल रहा था. अगर फैक्ट्री खुली रहती तो बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी. साथ ही यह पूरा इलाका रिहायशी इलाका है. वहीं, दमकल के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन के पास फायर लाइसेंस एवं सुरक्षा के लिए आपातकालिन व्यवस्थाएं क्या-क्या थी इसकी छानबीन की जायेगी. साथ ही सिलेंडर घरेलू था या फिर कॉमर्शियल यह भी जांच का विषय है. अगर नियम-कानूनों में त्रुटि पायी गयी तो फैक्ट्री प्रबंधन व मालिक के विरूद्ध मामला किया जायेगा.