31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की तीन छात्राओं पर फेंका गरम पानी और कचरा

पड़ोसी युवक पर लगा आरोप, अभिभावकों ने पीटा बच्चियों का हुआ प्राथमिक उपचार, आरोपी मेडिकल कॉलेज में भरती आरोपी के परिजन ने कहा, स्कूल के शौचालय की दुर्गंध से हम परेशान मालदा. बार्लो बालिका प्राथमिक विद्यालय की कुछ छात्राओं पर गरम पानी और कचरा फेंके जाने से गुस्साये अभिभावकों ने आक्रोश प्रदर्शन किया और एक […]

पड़ोसी युवक पर लगा आरोप, अभिभावकों ने पीटा
बच्चियों का हुआ प्राथमिक उपचार, आरोपी मेडिकल कॉलेज में भरती
आरोपी के परिजन ने कहा, स्कूल के शौचालय की दुर्गंध से हम परेशान
मालदा. बार्लो बालिका प्राथमिक विद्यालय की कुछ छात्राओं पर गरम पानी और कचरा फेंके जाने से गुस्साये अभिभावकों ने आक्रोश प्रदर्शन किया और एक आरोपी की सामूहिक रूप से धुनाई कर दी. मंगलवार सुबह नौ बजे यह घटना मालदा शहर के पुलिस अधीक्षक के बंगले से लगे मिशन रोड इलाके में घटी. तीसरी और चौथी कक्षा की तीन घायल छात्राओं की प्राथमिक चिकित्सा करायी गयी. छात्राओं के गुस्साये अभिभावकों ने स्कूल के बगल में रहनेवाले मानव चौधरी नामक युवक को उसके घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई की.
पुलिस के सामने ही युवक पिटता रहा. बाद में इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को किसी तरह लोगों से छुड़ाया. पुलिस ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया है. इस घटना के संबंध में अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने इंगलिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने बताया कि बार्लो बालिका प्राथमिक विद्यालय से मानव चौधरी का दोतल्ला घर लगा हुआ है. मंगलवार सुबह स्कूल की तीन छात्राएं जब बाथरूम जा रही थीं, तो मानव चौधरी ने जान-बूझ कर छात्राओं के ऊपर कचरा और गरम पानी फेंक दिया. शरीर पर गरम पानी पड़ते ही तीनों छात्राएं चीत्कार कर उठीं. स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं वहां भागकर पहुंचे. उसी समय स्कूल के बाहर अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. अभिभावकों को जैसे ही छात्राओं पर गरम पानी फेंके जाने की खबर मिली, हंगामा मच गया. पुलिस को भी इसकी खबर दी गयी. लेकिन नाराज अभिभावकों ने पुलिस के सामने ही आरोपी युवक का घर घेर लिया. इसके बाद अभिभावक मानव चौधरी को खींचकर बाहर ले आये और उससे मारपीट की.
छात्राओं के अभिभावकों दीपंकर दत्त, संतोष चक्रवर्ती, मयना बनर्जी ने कहा कि पहले उक्त युवक पर छात्राओं के ऊपर गरम पानी और कचर फेंकने का आरोप लगा था. स्कूल प्रबंधन और हम लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. लेकिन इसके बावजूद उस युवक ने मंगलवार सुबह छात्राओं पर दोतल्ले से गरम पानी फेंक दिया. ऐसे हालात में अभिभावक चुप कैसे रह सकते थे? कुछ अभिभावकों ने आरोपी को घर से बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट की.
इधर आरोपी युवक के एक परिजन ने बताया कि हमारा घर स्कूल के शौचालय से बिल्कुल सटा हुआ है. शौचालय की दुर्गंध से हमारा घर में रहना मुश्किल हो गया है. शौचालय साफ रखने के लिए स्कूल प्रबंधन से बार-बार अनुरोध किया गया, लेकिन उन लोगों ने हमारी बात को कोई महत्व नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मानव ने पानी फेंका था, लेकिन वह गरम नहीं, ठंडा था. स्कूल प्रबंधन और कुछ अभिभावकों ने झूठा आरोप लगाकर मानव के साथ मारपीट की है.
स्कूल की प्रधान शिक्षिका गिताली मंडल ने बताया कि तीन छात्राओं के शरीर पर गरम पानी फेंका गया है. बीच-बीच बगल के घर से शौचालय के सामने ही कचरा फेंक दिया जाता है. इसके चलते अभिभावक क्षुब्ध हो उठे. शौचालय की नियमित सफाई की जाती है. लेकिन पड़ोसी परिवार क्यों ऐसा व्यवहार कर रहा है, यह मालूम नहीं. वहीं इंगलिशबाजार थाने के जांच अधिकारी गोपाल दास ने बताया कि उन्हें जो शिकायत मिली है, वह उसकी छानबीन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें