25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी अनशन जारी तीन की तबीयत बिगड़ी

सिलीगुड़ी. बालू-पत्थर के ई-ऑक्सन के खिलाफ जलपाईगुड़ी रिभर बेड क्वारी परमिट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. इन तीन दिनो में तीन आंदोलनकारी अस्वस्थ हुए हैं. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिंटू दास से मिली जानकारी के अनुसार धूपगुड़ी के धूमपाड़ा स्थित नाथुआहाट निवासी वकील अली(50), उदलाबाड़ी निवासी मधु दास(35) व […]

सिलीगुड़ी. बालू-पत्थर के ई-ऑक्सन के खिलाफ जलपाईगुड़ी रिभर बेड क्वारी परमिट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. इन तीन दिनो में तीन आंदोलनकारी अस्वस्थ हुए हैं. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिंटू दास से मिली जानकारी के अनुसार धूपगुड़ी के धूमपाड़ा स्थित नाथुआहाट निवासी वकील अली(50), उदलाबाड़ी निवासी मधु दास(35) व क्रांति थाना अंतर्गत राजाडांगा निवासी आमिरूल रहमान(43) की हालत बिगड़ी है. उनलोगों ने किसी इलाज कराने से इनकार कर दिया है. आंदोलन के तीसरे दिन दो पुरूष और छह महिलाएं और आमरण अनशन में शामिल हो गयी है. मिंटू दास ने बताया कि ई-ऑक्सन प्रक्रिया को रद्द करने के बजाय सरकार ने इसको आगे बढ़ा दिया है. अखबार और इंटरनेट पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है.
इस प्रक्रिया के शुरू होने से हम जैसे मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे. ई-ऑक्सन प्रक्रिया शुरू होने से यह व्यवसाय भी पूंजीपतियो के हाथ में चला जायेगा. हम इसी का विरोध करने के लिये आमरण अनशन कर रहे हैं. राज्य सरकार हमारे आंदोलन को हल्के में ले रही है. हमारी मांग के अनुसार ई-ऑक्सन प्रक्रिया को वापस लेने के बजाये इसका विज्ञापन दिया जा रहा है. फिर भी हम अपनी मांग और आंदोलन पर अडिग हैं. श्री दास ने कहा कि सभी प्रशासनिक कार्यालयों में आंदोलन की जानकारी देने के बाद भी आजतक कोई हलचल नहीं देखी गयी.
आंदोलन के प्रथम दिन 11 सदस्य आमरण अनशन में शामिल हुए थे. जबकि आज छह महिला और दो पुरूष और भी शामिल हुए हैं. ई-ऑक्सन प्रक्रिया रद्द ना किये जाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
एसएसबी ने जब्त किये मादक पदार्थ,तस्कर भी पकड़ाया
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के जवानों ने एक अभियान चलाकर पानीटंकी के निकट से करीब पांच ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर लिया है.इसकी बाजार कीमत दो लाख 74 हजार रूपये से अधिक है.इस अभियान का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी डी के सिंह कर रहे थे.इसके साथ ही राज कुमार पोद्दार(19)नामक तस्कर को भी पकड़ा गया है.वह खोरीबाड़ी थाना के पानीटंकी का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें