सिलीगुड़ी. राज्य के वाणिज्य और उद्योग पर गठित राज्य विधानसभा की स्थायी समिति ने बुधवार को सिलीगुड़ी में केंद्र सरकार की मदद से जारी निर्माणाधीन और जारी परियोजनाओं का जाएजा लिया. इस समिति के सदस्य गुरूवार को सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस(सर्किट हाउस) में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक भी करेंगे. बुधवार की सुबह कमिटी के आठ सदस्य अनु्राभ सेन, असित मजूमदार, विधान उपाध्याय, विश्वनाथ परियाल, सिउली साहा, अभिजीत राय और कन्हाइ चंद्र के साथ कमिटी के चेयरमैन और सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य विभिन्न परियोजना स्थल पर पहुंचे.
कमिटी ने सबसे पहले फूलबाड़ी स्थित इमिग्रेशन चेक पोस्ट का दौरा किया. इसके बाद वहां से सभी सदस्य न्यू जलपाईगुड़ी स्थित टी पार्क पहुंचे.
इनलोगों ने केंद्र सरकार की एसाइड परियोजना के अंतर्गत सिलीगुड़ी में फूड पार्क, अनारस डेवलपमेंट सेंटर आदि का दौरा कर परियोजना की वर्तमान स्थिति जानने की कोशिश की. चेयरमैन श्री भट्टाचार्य ने अनुसार गुरूवार को सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस में टी ऑक्सन कमिटी, टी ट्रेडर्स एसोसिएशन, फोसिन और एशियन हाईवे सहित कइ संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी. इस बैठक के बाद कमिटी की ओर से एक रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी जायेगी.