अकारण ही बीच में आ जाने से एक मजदूर घायल हो गया है. नकुल मंडल नामक मजदूर सुबह सात बजे अपने काम पर जा रहा था. तभी बम का एक टुकड़ा उसके सिर पर लगा. वह बुरी तरह से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके पर कब्जा तथा रंगदारी को लेकर बीच-बीच में यहां संघर्ष की घटना घटती है. पुलिस को इस बात की जानकारी है. फिर भी पुलिस किसी को नहीं पकड़ पायी है. सुबह से ही गोलीबारी तथा बमबाजी के कारण आम लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पूरे इलाके में भय का माहौल कायम है. बाजार-हाट भी बंद हो गये हैं. पुलिस पिकेटिंग नहीं होने तथा बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान नहीं चलाये जाने के कारण ही इस प्रकार की घटना घट गयी है. इधर, पुलिस का भी कहना है कि लक्ष्मण घोष तथा तरुण घोष के समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. लक्ष्मण घोष के घर पर तोड़फोड़ की शिकायत थाने में दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ तरुण घोष ने भी घर पर हमला तथा मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक अरनब घोष का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.