13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल जिला कमेटी का अबतक नहीं हुआ है गठन

सिलीगुड़ी. जिला कमिटी बनाने को लेकर तृणमूल के अंदर एक बार फिर से अंतर्द्वंद शुरू हो गया है. जिला कमिटी की घोषणा अबतक नहीं की गयी है. बार-बार इस फैसले को टाला जा रहा है. इसको लेकर कइ पार्टी नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी सवाल उठाया है. 26 अगस्त को जिला कमिटी की […]

सिलीगुड़ी. जिला कमिटी बनाने को लेकर तृणमूल के अंदर एक बार फिर से अंतर्द्वंद शुरू हो गया है. जिला कमिटी की घोषणा अबतक नहीं की गयी है. बार-बार इस फैसले को टाला जा रहा है. इसको लेकर कइ पार्टी नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी सवाल उठाया है. 26 अगस्त को जिला कमिटी की घोषणा होनी थी.

मंत्री तथा पार्टी के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष इस कमिटी की घोषणा करने वाले थे. 26 अगस्त तो दूर 3 सितंबर गुजरने के बाद भी जिला कमिटी की घोषणा नहीं की गयी है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंदरूनी विवाद को लेकर ही जिला कमिटी की घोषणा में देरी हो रही है. माना जा रहा है कि जिले के कुछ हेवीवेट नेताओं की कमिटी से छुट्टी तय है.यहलोग कहीं विद्रोह ना कर दें,इसलिए इसमें देरी की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में लगातार तीन चुनाव में हार के बाद पार्टी को शक्तिशाली बनाने का कड़ा निर्देश मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दिया है. बीते विधानसभा चुनाव से कुछ ही पहले ममता बनर्जी ने जिला तृणमूल की कमान गौतम देव के हाथों से लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड पार्षद रंजन सरकार उर्फ राणा को सौंप दी. विधानसभा चुनाव में इससे कुछ फायदा नहीं हुआ. सिलीगुड़ी विधानसभा में माकपा के अशोक भट्टाचार्य से हारने के बाद तृणमूल उम्मीदवार बाईचुंग भुटिया ने कइ जिला नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर ममता बनर्जी को सौंपा था. इसके बाद तृणमूल सुप्रीमो ने दार्जिलिंग जिला कमिटी को भंग कर दिया. बाद में फिर से जिला तृणमूल की बागडोर गौतम देव के हाथों सौंप दिया.

30 जून को जिलाध्यक्ष बनने के बाद गौतम देव ने कइ बार कहा कि जल्द जिला कमिटी की घोषणा की जायेगी. पिछले महीने उन्होंने कहा था कि जिला कमिटी की तालिका तैयार कर अनुमोदन के लिये कोलकाता भेज दिया गया है. अनुमोदन मिलते ही 26 अगस्त तक जिला तृणमूल कमिटी की घोषणा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें