लोग दिन भर डरे-सहमे रहे. सूचना पाते ही दार्जिलिंग जिला पुलिस के आलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि नक्सलबाड़ी थाना के पुलिस अधिकारी व जवान सुबह से ही शहर की सड़कों पर मुश्तैद थे. स्थिति संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्राप्त समाचार के अनुसार, दोनों के खेमों के बीच संघर्ष नक्सलबाड़ी बाजार में हुआ. तृकां की ओर से बंद के विरोध में रैली निकाली गयी थी और माकपा की ओर से बंद के समर्थन में रैली निकाली गयी थी. दोनों खेमों की रैली नक्सलबाड़ी बाजार में पहुंचकर आमने-सामने हो गयी और देखते-देखते ही दोनों खेमों के हुड़दंगबाज आपस में भिड़ गये. पुलिस बड़ी मुश्किल से स्थिति नियंत्रण कर पाने में सफल हो सकी. घटना के बाद नक्सलबाड़ी में सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गयी है. तृकां की रैली के दौरान उनके हुड़दंगबाजों द्वारा माकपा कार्यालय पर पथराव किये जाने का भी आरोप है.
Advertisement
बंद के दौरान नक्सलबाड़ी में तनाव
सिलीगुड़ी:"केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के दौरान नक्सली आंदोलन के लिए विश्व विख्यात नक्सलबाड़ी में तनाव उत्पन्न हो गया. तणमूल कांग्रेस (तृकां) और माकपा समर्थकों के बीच संघर्ष की स्थिति उतपन्न होने वजह से नक्सलबाड़ी में दिनभर तनाव बना रहा. हालांकि इस संघर्ष में दोनों खेमों से किसी के भी हताहत होने की पुष्टि […]
सिलीगुड़ी:"केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के दौरान नक्सली आंदोलन के लिए विश्व विख्यात नक्सलबाड़ी में तनाव उत्पन्न हो गया. तणमूल कांग्रेस (तृकां) और माकपा समर्थकों के बीच संघर्ष की स्थिति उतपन्न होने वजह से नक्सलबाड़ी में दिनभर तनाव बना रहा. हालांकि इस संघर्ष में दोनों खेमों से किसी के भी हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.
क्या कहना है माकपा का
माकपा के जोनल कमेटी के सचिव विकास सरकार ने नक्सलबाड़ी में हुए संघर्ष के लिए तृकां पर आरोप लगाया है. श्री सरकार ने कहा कि हम बंद के समर्थन में शांति और लोकतांत्रिक तरीके से रैली निकाल रहे थे. रैली जैसे ही नक्सलबाड़ी बाजार पहुंची, वैसे ही तृकां के लोग सामने से आ गये और बेवजह हम पर हमला कर दिया. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृकां की रैली जब नक्सलबाड़ी में माकपा कार्यालय के सामने से गुजरी तब पार्टी कार्यालय पर पथराव भी किया.
क्या कहना है तृकां का
नक्सलबाड़ी में हुए संघर्ष से तृकां ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. तृकां के वरिष्ठ नेता अरूण बोस ने उल्टा माकपा पर उनकी रैली पर हमला किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही रैली बाजार के सामने से गुजर रही थी तभी माकपा के हुड़दंगबाजों ने रैली पर हमला कर दिया. साथ ही श्री बोस ने माकपा कार्यालय पर पथराव किये जाने के आरोपों को भी तृकां को बदनान करने के लिए माकपा की गंदी राजनीति कहा. उन्होंने कहा कि माकपा के पार्टी कार्यालय पर पथराव से तृकां का कोई लेना-देना नहीं है.
क्या कहना है डीएम का
दार्जिलिंग के जिला अधिकारी (डीएम) अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि बंद के दौरान कहीं भी हुड़दंग न हो इसके लिए पूरे जिले में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये. उन्होंने जिले के सभी सरकारी दफ्तरों के खुले रहने और दफ्तरों में 95-98 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति होने का दावा किया.उन्होंने कहां कि हड़ताल के दौरान जिले भर में कहीं भी कोइ अप्रिय घटना नहीं घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement