सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया जारी है. एक ओर जहां इंस्टूमेंटल लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) लगाने का काम जारी है, वहीं दूसरी ओर फ्लाइट इंफोरमेशन डिस्प्ले सिस्टम (एफआइडीएस) लगा दिया गया है. इसके लग जाने के बाद इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले विमान यात्रियों को काफी सुविधा होगी. काफी दिनों से इस सिस्टम को चालू किये जाने की मांग यहां की जा रही थी.
बागडोगरा एयरपोर्ट पर इससे पहले यात्रियों को विमानों की आवाजाही की जानकारी माइकिंग के द्वारा दी जाती थी. अब विमान यात्री माइकिंग के साथ ही डिस्प्ले बोर्ड पर भी अपने विमानों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस संबंध में बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने बताया है कि एफआइडी सिस्टम किसी भी एयरपोर्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इसके बिना यात्रियों को विमानों के आने, उनके उड़ान भरने तथा समय आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इस डिस्प्ले सिस्टम के द्वारा जहां एक ओर यात्री विमानों के उड़ान भरने संबंधी सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, वहीं दूसरी ओर कन्वेयर बेल्ट की जानकारी भी यात्रियों को मिल सकेगी. उन्हें पता चल जायेगा कि किस बेल्ट पर उनका सामान आ रहा है. श्री सहाय ने आगे कहा कि यह सिस्टम सिर्फ विमान यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि उनके रिश्तेदारों के लिए भी महत्वपूर्ण है जो उन्हें लेने अथवा छोड़ने के लिए एयरपोर्ट आते हैं. यदि कोई विमान यात्री कहीं से आ रहा हो, तो उनके विमान के आने की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से दी जायेगी. स्वाभाविक तौर पर यात्रियों को लेने आये लोगों को विमान के समय की सटिक जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने आगे कहा कि तीन भाषाओं में यह जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.