11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी पूरा करें गोरखालैंड का वादा : समरदीप

दार्जिलिंग. लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा था कि ‘गोरखाओं का सपना हमारा सपना’. अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा करें. यह कहना है गोजयुमो की कर्सियांग महकमा समिति के महासचिव समरदीप ब्लोन का. शुक्रवार को दार्जिलिंग के चौक बाजार में गोजयुमो की जनसभा थी. जनसभा […]

दार्जिलिंग. लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा था कि ‘गोरखाओं का सपना हमारा सपना’. अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा करें. यह कहना है गोजयुमो की कर्सियांग महकमा समिति के महासचिव समरदीप ब्लोन का. शुक्रवार को दार्जिलिंग के चौक बाजार में गोजयुमो की जनसभा थी. जनसभा से पहले सिंहमारी और रेलवे स्टेशन इलाके से विराट रैली निकाली गयी.
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री ब्लोन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा हमारे मां-बाप हैं. बच्चे जब तक रोते नहीं हैं, उन्हें मां भी दूध नहीं पिलाती. इसलिए गोरखालैंड प्राप्ति के लिए चिलाना होगा. उन्होंने मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग के जीटीए छोड़ गोरखालैंड आंदोलन में उतरने का समर्थन करते हुए एलान किया कि हम लोग आखिरी सांस तक साथ देंगे.
वहीं कालिम्पोंग के युवा मोरचा अध्यक्ष बारूद थापा ने केन्द्र सरकार पर गोरखालैंड की मांग की अनसुनी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया इसी तरह का रहा तो दार्जिलिंग दूसरा कश्मीर बन सकता है. इसी तरह से युमो केन्द्रीय कमिटि सदस्य अरुण छेत्री ने गोरखालैंड गठन के लिए सभी से एकजुट होने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें