जिसके परिणामस्वरूप ट्रांसपोर्टरों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. यह बातें सिलीगुड़ी रोड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एजीएम कमेटी के चेयरमैन प्रकाश जैन ने कही. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस एजीएम में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी सहित तीन मंत्री शामिल हो रहे हैं.
संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित संगठन के महासचिव अरविंद घोष ने बताया कि सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच ट्रकों को बिहार सीमा में करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. किशनगंज से गुजरने पर बिहार पुलिस पर उन्होंने परेशान करने का आरोप लगाया. श्री घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की नंबर वाली गाड़ियां देखते ही बिहार पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारी परेशान करते हैं. इस बीच, संगठन के एजीएम का आयोजन कल शनिवार को हो रहा है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्री जैन ने कहा कि पहले दिन 20 तारीख को कन्वेशन होगा. सिलीगुड़ी टी ऑक्सन कमेटी के हॉल में आयोजित इस कन्वेंशन में तीनों मंत्री उपस्थित रहेंगे. उसके अगले दिन 21 तारीख को संगठन की नयी कमेटी का भी गठन किया जायेगा.