21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब सड़कों ने बिगाड़ी ट्रांसपोर्टरों की सेहत

सिलीगुड़ी: राज्य की बदहाल सड़क तथा पुलिस के परेशान करने वाले रवैये की वजह से ट्रांसपोर्टर काफी परेशान हैं. कोलकाता से सिलीगुड़ी तक सड़क की हालत काफी खराब है और 12 से 14 घंटे की दूरी तय करने में 48 घंटे तक का समय लग जाता है. इससे जहां एक ओर समय की बरबादी होती […]

सिलीगुड़ी: राज्य की बदहाल सड़क तथा पुलिस के परेशान करने वाले रवैये की वजह से ट्रांसपोर्टर काफी परेशान हैं. कोलकाता से सिलीगुड़ी तक सड़क की हालत काफी खराब है और 12 से 14 घंटे की दूरी तय करने में 48 घंटे तक का समय लग जाता है. इससे जहां एक ओर समय की बरबादी होती है, वहीं लागत में भी काफी वृद्धि हो जाती है.

जिसके परिणामस्वरूप ट्रांसपोर्टरों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. यह बातें सिलीगुड़ी रोड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एजीएम कमेटी के चेयरमैन प्रकाश जैन ने कही. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस एजीएम में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी सहित तीन मंत्री शामिल हो रहे हैं.

पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रबीन्द्रनाथ घोष दो अन्य मंत्री हैं. सभी तीन मंत्रियों के सामने ट्रांसपोर्टरों की विभिन्न समस्याएं रखी जायेंगी और उसके समाधान की मांग की जायेगी. श्री जैन ने आगे कहा कि सड़कें खराब होने की वजह से ईंधन लागत काफी बढ़ जाती है और गाड़ियां भी बार-बार खराब होती हैं. लागत बढ़ने के बाद भी सामान बुक कराने वाले लोग अधिक कीमत ट्रांसपोर्टरों को देना नहीं चाहते. कोलकाता तथा सिलीगुड़ी के बीच की दूरी आम तौर पर 10 से 12 घंटे में तय हो जाती है. अब यह समय काफी लग जाता है. उन्होंने पुलिस पर भी परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि इस समस्या की जानकारी भी मंत्रियों को दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आम तौर पर दुर्घटना घटने की स्थिति में ट्रक पर लदे माल को पुलिस जब्त कर लेती है. बाद में माल को लौटाने में कोर्ट की दुहाई देकर पुलिस आना-कानी करती है. इससे न केवल ट्रांसपोर्टर, बल्कि ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं.

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित संगठन के महासचिव अरविंद घोष ने बताया कि सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच ट्रकों को बिहार सीमा में करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. किशनगंज से गुजरने पर बिहार पुलिस पर उन्होंने परेशान करने का आरोप लगाया. श्री घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की नंबर वाली गाड़ियां देखते ही बिहार पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारी परेशान करते हैं. इस बीच, संगठन के एजीएम का आयोजन कल शनिवार को हो रहा है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्री जैन ने कहा कि पहले दिन 20 तारीख को कन्वेशन होगा. सिलीगुड़ी टी ऑक्सन कमेटी के हॉल में आयोजित इस कन्वेंशन में तीनों मंत्री उपस्थित रहेंगे. उसके अगले दिन 21 तारीख को संगठन की नयी कमेटी का भी गठन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें