10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के बाद जापानी इंसेफ्लाइटिस ने दी दस्तक

जलपाईगुड़ी:एक ओर जहां डेंगू की बीमारी को लेकर पूरे राज्य में खलबली मची हुई है तो वहीं दूसरी ओर जापानी इंसेफ्लाइटिस की बीमारी ने भी उत्तर बंगाल में दस्तक दे दी है. जिले के मालबाजार स्थित क्रांति में एक जापानी इंसेफ्लाइटिस के रागी का पता चलने के बाद ही जिला स्वास्थय विभाग की नींद उड़ी […]

जलपाईगुड़ी:एक ओर जहां डेंगू की बीमारी को लेकर पूरे राज्य में खलबली मची हुई है तो वहीं दूसरी ओर जापानी इंसेफ्लाइटिस की बीमारी ने भी उत्तर बंगाल में दस्तक दे दी है. जिले के मालबाजार स्थित क्रांति में एक जापानी इंसेफ्लाइटिस के रागी का पता चलने के बाद ही जिला स्वास्थय विभाग की नींद उड़ी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठकी की,जिसमें बड़े पैमान पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया. यह जानकारी जिले के सीएमओएच प्रकाश मृधा ने दी.उन्होंने कहा कि इलाके को साफ रखने के साथ ही जल जमाव को रोकना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसी बात को घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर गांव और हर वार्ड में जायेंगे और ब्लिचिंग पावडर आदि का छिड़काव करने के साथ ही आमलोगों को जागरूक भी करेंगे.

श्री मृधा ने आगे कहा कि क्रांति में एक व्यक्ति जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित है और मालबाजार अस्पताल में उसकी चिकित्सा चल रही है.इससे पहले वह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भी भरती था,लेकिन चिकित्सा पूरी होने से पहले ही अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आ गया था.अभी उसे मालबाजार अस्पताल में भरती कराया गया है. इस बीच,नगरपालिका की ओर से भी डेंगू और जापानी इंसेफ्लाइटिस को लेकर एक बैठक की गयी. इसमें चेयरमैन मोहन बोस के अलावा डिप्टी चेयरमैन,पार्षद और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें