28 जून यानी मंगलवार को शाम पांच बजे एसएसबी के सिलीगुड़ी सीमांत रानीडांगा मुख्यालय के तीस्ता स्टेडियम में दिव्यांगों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, बतौर अथिति एसएसबी डीजी अर्चना रामासुंदरम की मौजूदगी में पैर से कमजोर दिव्यांगों को वैशाखी, कान से कम सुननेवालों को सुनने की मशीन, आंखों से कमजोर लोगों को चश्मे आदि दिये जायेंगे.
वहीं, भारत-नेपाल सीमांत स्थित पानीटंकी बोर्डर आउप पोस्ट (बीओपी) में सुबह नौ बजे से मरीजों और मवेशियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जायेगा. इस मौके पर श्रीमति रामासुंदरम एसएसबी के अधिकारियों, नेपाल के प्रतिनिधियों, विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों (एनजीओ) के साथ मुलाकात भी करेंगी. यह जानकारी शुक्रवार को एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत रानीडांगा मुख्यालय से प्रवक्ता अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति के मार्फत दी गयी है.