Advertisement
17वें करमापा ने फिर ठोका असली होने का दावा
सिलीगुड़ी: बौद्ध धर्म के गुरू माने जाने वाले 17वें करमापा दावा सांगपो दोरजी ने खुद को असली करमापा बताया है. उन्होंने बाकी दो अन्य करमापाओं को असली करमापा साबित करने के लिए जांच की भी चुनौती दी है. 17वें करमापा सिक्किम से सिलीगुड़ी आकर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ […]
सिलीगुड़ी: बौद्ध धर्म के गुरू माने जाने वाले 17वें करमापा दावा सांगपो दोरजी ने खुद को असली करमापा बताया है. उन्होंने बाकी दो अन्य करमापाओं को असली करमापा साबित करने के लिए जांच की भी चुनौती दी है. 17वें करमापा सिक्किम से सिलीगुड़ी आकर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ सिक्किम करमापा कमेटी के अध्यक्ष वांगदी छीरिंग लेप्चा भी थे. श्री लेप्चा ने संवाददाताओं को कहा कि बौद्ध धर्म में धर्मगुरू समझे जाने वाले करमापा अपनी मौत से पहले अगले करमापा की घोषणा कर जाते हैं. 16वें करमापा ने दावा सांगपो दोरजी को करमापा घोषित कर दिया था. उसके बाद भी उन्हें करमापा की मान्यता नहीं दी जा रही है.
पवित्र मठ रूमटेक जाने से भी उनको रोका जा रहा है. राज्य की पवन चामलिंग सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की दुहाई देकर करमापा को रूमटेक मठ जाने से रोक रहे हैं. श्री लेप्चा ने आगे कहा कि करमापा दावा सांगपो दोरजी बौद्ध धर्म के दिव्य अवतार हैं. ढाई वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपने आप को करमापा बता दिया था. करमापा बनने के लिए जो दिव्य शक्ति की जरूरत होती है, वह सभी इनके पास है. वर्ष 1989 में उन्होंने अवतार लिया और 1992 में मात्र ढाई वर्ष की उम्र में उन्होंने बौद्ध धर्म से संबंधित सभी पहलुओं से लोगों को अवगत कराया. ढाई वर्ष की उम्र में इतनी जानकारी होना किसी दिव्य अवतार से कम नहीं है. इसके अलावा 16वें करमापा राजजंगपू दोरजे को अपना उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार उनके पूर्ववर्ती करमापा जम्यांग कंगट्रूर ने दिया था. उसके बाद भी 16वें करमापा ने दावा सांगपो दोरजी को बौद्ध धर्म के 17वें करमापा की उपाधि दी.
श्री लेप्चा ने इस दौरान बौद्ध धर्म के सबसे बड़े गुरू तथा नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दलाई लामा विदेश में रहकर करमापा बना रहे हैं. वह धर्मशाला स्थित तिब्बत के निर्वासित सरकार को फैक्स भेज कर किसी को भी करमापा बना देते हैं. अब तक वह तीन करमापा बना चुके हैं. उन्होंने दावा ठोकते हुए कहा कि दलाई लामा द्वारा बनाये गये तीनों करमापा नकली हैं. उन्होंने कुछ साल पहले सेंगदू रिमपोचे को करमापा बनाया है.
दलाई लामा द्वारा नियुक्त दो करमापा पहले से ही थे और अब तीन करमापा हो गये हैं. बौद्ध धर्म में एक से अधिक करमापा होने का कोई प्रावधान नहीं है. उसके बाद भी दलाई लामा एक से अधिक करमापा कैसे बना रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित असली करमापा होने का दावा ठोकने वाले दावा सांगपो दोरजी ने उनके सहित सभी करमापाओं के टेस्ट कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि तीन तरीके साइंटिफिक टेस्ट, डिवाइन मिराकुलस टेस्ट तथा ट्रैडिशनल टेस्ट के माध्यम से असली करमापा की पहचान की जा सकती है. वह खुद भी यह टेस्ट देने के लिए तैयार हैं. इन टेस्टों के संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए श्री दोरजी ने आगे कहा कि साइंटिफिक टेस्ट के तहत डीएनए टेस्ट, फोरेंसिक टेस्ट, नारको टेस्ट करायी जा सकती है. डिवाइन मिराकुलस टेस्ट एक प्रकार का दैविक अवतार टेस्ट है. इसके साथ ही ट्रैडिशनल टेस्ट के तहत सभी करमापाओं से बौद्ध धर्म के सभ्यता और संस्कृति की जांच की जा सकती है. श्री दोरजी ने इस मामले में राज्य की पवन चामलिंग सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की.
यूएनओ को लिखा पत्र
असली करमापा होने का दावा ठोकने वाले दावा सांगपो दोरजी ने कहा कि करमापा विवाद को लेकर उन्होंने बौद्ध धर्म को मानने वाले सभी देशों को चिट्ठी दी है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के महासचिव बान की मून को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पवन चामलिंग अपने सभी मंत्रियों एवं विधायकों को लेकर अभी दिल्ली में हैं. उन्हें करमापा विवाद पर प्रधानमंत्री से बातचीत कर समस्या के समाधान की पहल करनी चाहिए.
दलाई लामा के करमापा को चीन की मान्यता
सिक्किम करमापा कमेटी के अध्यक्ष वांगदी छीरिंग लेप्चा ने दलाई लामा पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि उन्होंने उस करमापा को मान्यता दी है जिसे चीन ने मान्यता दी है. चीन उर्गेन थिनले को करमापा मानता है. दलाई लामा ने भी ब्राजील से फैक्स कर उर्गेन थिनले को भी करमापा की मान्यता दे दी. इतना ही नहीं, सिक्किम स्थित रूमटेक मठ पर भी उर्गेन थिनले और उनके समर्थकों का कब्जा है. उन्होंने दलाई लामा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि वह भला चीन द्वारा घोषित करमापा को अपनी मान्यता कैसे दे सकते हैं. उन्होंने दलाई लामा पर पद के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. यहां उल्लेखनीय है कि यह करमापा इससे पहले भी कई बार असली करमापा होने का दावा ठोक चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement