18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पांच मिनट के तूफान ने उड़ाये 50 से अधिक घर

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में मात्र पांच मिनट के तूफान ने 50 से अधिक घरों को उड़ा दिया. दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. कई पेड़ धराशायी हो गये हैं. अधिकांश पेड़ों के मकानों व वाहनों पर गिरने से काफी नुकसान है. कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से पूरे इलाके में बिजली बत्ती गुल हो […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में मात्र पांच मिनट के तूफान ने 50 से अधिक घरों को उड़ा दिया. दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. कई पेड़ धराशायी हो गये हैं. अधिकांश पेड़ों के मकानों व वाहनों पर गिरने से काफी नुकसान है. कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से पूरे इलाके में बिजली बत्ती गुल हो गयी है.

हालांकि खबर लिखे जाने तक जानी नुकसान की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है और न ही प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्य शुरू किया गया है. यहां आश्चर्यजनक बात यह है यह भयंकर तूफान पूरे शहर में नहीं, बल्कि शहर के 46 नंबर वार्ड के पवित्र नगर, प्रमोद नगर व उत्पल नगर इलाके में शाम पांच बजे अचानक आया. बेघर हुए लोग इस अनोखे तूफान के बाद काफी आतंकित हो उठे हैं. स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसा तूफान उन्होंने अपनी जिंदगी में भी कभी नहीं देखा. अचानक एक बवंडर जैसा तूफान आया और देखते ही देखते उनके घर की टीन की छत उड़ा ले गया. एक बड़ी टीन न जाने कितनी दूर से आकर उनके घर के सामने सड़क पर आ गिरी. करीब-करीब ऐसी ही हालत ओशिनी बर्मन, विभेष शर्मा, अमरेश शर्मा, शिवजी कुमार, पंकज मंडल व अन्य पीड़ित लोगों की है जो बेघर हो चुके हैं.

इन लोगों का कहना है कि तूफान आने के एक घंटा बीत जाने के बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी अभी तक प्रभावित इलाके का दौरा करने नहीं पहुंचे. अगर जल्द राहत व्यवस्था नहीं की गयी तो बेघर हुए परिवार रात कैसे गुजारेंगे.

इस बाबत सिलीगुड़ी महकमा अधिकारी (एसडीओ) राजेनवीर सिंह कपूर से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पांच मिनट के इस तूफान ने सबकुछ तबाह कर दिया है़ पूरे प्रमोद नगर और पवित्र इलाके में लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं. तेज आंधी के साथ बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है़ तूफान तो पांच मिनट के बाद ही खत्म हो गया,लेकिन बारिश काफ देर तक जारी रही़ इन इलाको के अधिकांश मकानों में टीन के छत हैं. इन छतों को घर से तूफान ने उड़ा दिया है़ दर्जन भर के छत से टीन उड़ जाने की वजह से लोग बारिश में ही किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें