वह खुश रहना तथा लोगों को खुश रखने पर भरोसा करते हैं. यही वजह है कि वह हंसने-हंसाने को सबसे बड़ी समाज सेवा मानते हैं. वह फेसबुक तथा इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइटों पर काफी सक्रिय हैं और इसी पर हंसने-हंसाने संबंधी वीडियो अपलोड कर लोगों को हंसाते हैं. इसके अलावा उनकी जान पहचान के लोगों को वह व्हाट्सएप पर भी ऐसे फनी वीडियो फारवर्ड करते हैं.
सबसे मजे की बात यह है कि वह इन वीडियो की शूटिंग वह करते हैं,जबकि उनका छह वर्षीय पुत्र नैतिक तरह-तरह के किरदार निभाता है. काम से समय मिलते ही पिता-पुत्र मिलकर वीडियो बनाते हैं. एक बातचीत के दौरान नवीन अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के वीडियो को ‘एनएन वाइन्स’ कहते हैं. श्री अग्रवाल का अपना बहुत बड़ा कारोबार है. वह सिलीगुड़ी के अलावा कोलकाता में भी अपने कारोबार को संभालते हैं. सिलीगुड़ी वह बीच-बीच में आते रहते हैं.
लाइक और कमेंट्स की बाढ़ लगी रहती है़ उन्होंने बताया कि मजाकिया वीडियो बनाना उन्हें पसंद है़ उनकी पहली वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया और उसके बाद उन्होंने समय मिलते ही इस प्रकार के वीडियो बनाने का फैसला कर लिया,जिसको देखकर लोग हंसें.अपने बेटे के साथ वीडियों बनाने के विचार पर श्री अग्रवाल ने कहा कि साढ़े ६ साल का नैतिक हमारे परिवार में सबसे प्यारे बच्चों में से एक है़ संगीत और फिल्मों में उसकी रुचि और उसके कैमरा अनुकूल होना ने उसके साथ ऐसे वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया़ वो ज्यादातर वीडियो में हीरो होता है और मैं समर्थक जैसा रोल करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में म्यूजिक एमजी (मिलिंद गाबा) के हिट गीत ‘दारू पार्टी’ को लेकर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया और हैरानी की बात है कि उस वीडियो को म्यूजिक एमजी (मिलिंद गाबा) द्वारा इंस्टाग्राम पर पसंद किया गया़ यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी बात थी़ अपने बेटे के सबंध में श्री अग्रवाल ने कहा कि वह भी सभी पिता की तरह, नैतिक के लिए अच्छे की उम्मीद करते हैं. शायद वो हमारे इस वीडियो के माध्यम से किसी दिन सुर्खियों में आ जाए़