प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मेडिकल कॉलेज में भी उसकी स्थिति नहीं सुधरी. इसके बाद 20 मार्च को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने संतोष को कोलकाता रेफर कर दिया. 25 मार्च शुक्रवार की सुबह संतोष की मौत हो गयी . पोस्टमार्टम के बाद मृत संतोष के शव को लेकर रविवार की सुबह उसके माता-पिता सिलीगुड़ी पहुंचे एवं सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
प्रदर्शन: पिटाई से छात्र की मौत के बाद भड़के परिजन, थाने का किया घेराव
सिलीगुड़ी: पिटाई से एक छात्र की मौत पर परिजनों व इलाकावासियो ने फिर से रविवार को प्रधान नगर थाने का घेराव किया़ इतना ही नहीं थाने के सामने हिलकार्ट रोड पर मृतक के शव को रखकर घंटो तक सड़क को बंद कर दिया. इसके बाद स्थिति काफी बिगड़ने लगी़ स्थिति को काबू में करने के […]
सिलीगुड़ी: पिटाई से एक छात्र की मौत पर परिजनों व इलाकावासियो ने फिर से रविवार को प्रधान नगर थाने का घेराव किया़ इतना ही नहीं थाने के सामने हिलकार्ट रोड पर मृतक के शव को रखकर घंटो तक सड़क को बंद कर दिया. इसके बाद स्थिति काफी बिगड़ने लगी़ स्थिति को काबू में करने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को बुलाना पड़ा. इसके बाद आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन खत्म किया़ हांलाकि इनलोगों ने पिटायी करने वाले आरोपी युवक को कड़ी सजा देने की मांग की. आरोपी युवक अभी पुलिस हिरासत में है.
मृतक के माता-पिता ने कोलकाता के उस सरकारी अस्पताल पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है,जहां पिटायी के बाद गंभीर रूप से घायल स्थिति में इलाज के लिए संतोष केवट को भरती कराया गया था. मृतक के पिता सुदामा केवट का कहना है कि कोलकाता के सरकारी अस्पताल में बाद पांच दिनों तक चिकित्सा शुरू नहीं की गयी़ पांच दिनों तक मरीज को जमीन पर रखा गया़ मौत के कुछ घंटे पहले उसकी चिकित्सा शुरू की गयी लेकिन बचा नहीं पाये. शुक्रवार के तड़के सुबह संतोष केवट(15) की मौत कोलकाता के अस्पताल में हो गयी. इसबीच, उसके मौत की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी एक नंबर वार्ड स्थित मृतक के परिजन व इलाकावासी काफी आक्रोशित हो गये एवं आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाइ की मांग करते हुए थाने का घेराव किया था. हांलाकि प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
क्या है मामला : उल्लेखनीय है कि 11 मार्च की शाम को संतोष केवट अपने दो दोस्त बापी और प्रिंस के साथ घर के निकट ही बातचीत कर रहा था, तभी स्थानीय युवक शिवा दोरजी ने आकर तीनों को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में संतोष की काफी पिटायी हुयी. संतोष बुरी तरह से घायल हो गया़ लहूलुहान अवस्था में उसे वहीं छोड़कर शिवा दोरजी फरार हो गया. संतोष के माता-पिता इलाज के लिए उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement