इसके अलावा खेल सामग्रियों का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट अजीत कुमार सिंह तथा डिप्टी कमांडेंट संजय शर्मा के अलावा बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे. कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार के सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती इलाकों के लोगों के साथ मधुर संबंध बनाने पर जोर दिया जा रहा है.
इसके तहत स्कूलों आदि की बुनियादी विकास में बीएसएफ की ओर से सहायता की जाती है. इन स्कूलों में करीब एक लाख 25 हजार रुपये की सामग्री दी गई. श्री सिंह ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में माध्यमिक स्कूलों में भी इसी प्रकार की सहायता प्रदान की जायेगी.