Advertisement
तृणमूल में शामिल हुए ताजमूल हुसैन
मालदा : मीडिया व इलाके में इतनी चरचा के बाद आखिरकार हरिश्चंद्रपुर के फॉरवार्ड ब्लॉक विधायक ताजमूल हुसैन ने तृणमूल कांग्रेस का दमन थाम लिया. शनिवार को हरिश्चंद्रपुर थाने के टाउन पुस्तकालय इलाके के मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक सभा में तृणमूल के मालदा के पर्यवेक्षक व सांसद शुभेंदू अधिकारी के […]
मालदा : मीडिया व इलाके में इतनी चरचा के बाद आखिरकार हरिश्चंद्रपुर के फॉरवार्ड ब्लॉक विधायक ताजमूल हुसैन ने तृणमूल कांग्रेस का दमन थाम लिया. शनिवार को हरिश्चंद्रपुर थाने के टाउन पुस्तकालय इलाके के मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक सभा में तृणमूल के मालदा के पर्यवेक्षक व सांसद शुभेंदू अधिकारी के हाथों ताजमूल हुसैन ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा. तृणमूल कांग्रेस ने ताजमूल हुसैन को सिर्फ दल में शामिल ही नहीं किया बल्कि उन्हें विधानसभा चुनाव में हरिश्चंद्रपुर से तृणमूल उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी कर दी.
तृणमूल में शामिल होकर ताजमूल हुसैन ने बताया कि वे लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन फॉरवार्ड ब्लॉक की ओर से उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा था. दल के नेता उनके साथ खराब व्यवहार करते थे. इलाके का विकास कार्य रूक चुका था. इन्हीं सभी विषयों पर अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के साथ बात कर तृणमूल में शामिल होने का निर्णय किया. वह हमेशा इलाके के विकास को लेकर तत्पर रहे हैं. भविष्य में भी इलाके के विकासकार्यों में योगदान करने के लिये तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ताजमूल हुसैन के मुताबिक वह फॉरवार्ड ब्लॉक के करीब दो हजार समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. हुसैन ने बताया कि तृणमूल की ओर से योग्य सम्मान व मर्यादा देने का आश्वासन दिया गया है.
आज के इस सभा में तृणमूल के नेता सौमित्र राय ने ताजमूल हुसैन को हरिश्चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. सौमित्र राय की इस घोषणा का समर्थन सभा में शामिल राज्य के दो मंत्री कृष्णेंदु चौधरी व सावित्री मित्र ने भी अपने भाषण में किया.
सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में फॉरवार्ड ब्लॉक की ओर से ताजमूल हुसैन को टिकट मिलना तय नहीं था. इसी बात से खफा होकर ताजमूल हुसैन ने फॉरवार्ड ब्लॉक छोड़ने का मन बना लिया था. जानकारी के मुताबिक खबर यहां तक है कि ताजमूल हुसैन ने अपने समर्थकों के सामने यहां तक घोषणा कर दी थी कि अगर किसी भी दल से टिकट नहीं दिया गया तो वे हरिश्चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement