Advertisement
डंकन्स चाय बागान : चाय की मांग में नहीं आयी है कमी : कांग्रेस
गोयनका के जवाब को बताया गलत बंद बागान शीघ्र खोलने की मांग सिलीगुड़ी : चाय बागानों की खस्ता हालत के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर से चाय बागान मालिकों को ही जिम्मेदार ठहराया है़ कांग्रेस का कहना है देश में चाय की मांग में लगाता वृद्धि हो रही है और चाय का उत्पादन भी […]
गोयनका के जवाब को बताया गलत
बंद बागान शीघ्र खोलने की मांग
सिलीगुड़ी : चाय बागानों की खस्ता हालत के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर से चाय बागान मालिकों को ही जिम्मेदार ठहराया है़ कांग्रेस का कहना है देश में चाय की मांग में लगाता वृद्धि हो रही है और चाय का उत्पादन भी बढ़ रहा है,उसके बाद भी चाय बागान मालिक घाटे का बहाना बनाकर चाय श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं.
चाय श्रमिकों के वेतन और भत्ते का भुगतान नहीं हो रहा है़ यह आरोप कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने लगाया है़ डुवार्स में बंद पड़े चाय बागानों को लेकर उन्होंने डंकन्स कंपनी के मालिकों को एक चट्ठी लिखी थी़ कंपनी ने इसका जवाब भी दिया है़ इस जवाब से श्री चक्रवर्ती संतुष्ठ नहीं हैं. उन्होंने एक बार फिर से डंकन्स कंपनी के चेयरमैन जी पी गोयनका को एक पत्र लिखकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है़
गोयनका को लिखे पत्र को आज यहां मीडिया में जारी किया गया़ पत्र में श्री चक्रवर्ती ने लिखा है कि देश में चाय की मांग में बढ़ोत्तरी हुइ है़ इसके लिए उन्होंने फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एएफएओ) के आंकड़ों का हवाला दिया है़ इसमें कहा गया है कि देश में चाय खपत में कमी नहीं आयी है़ चाय की मांग दो प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रही है़
देश में चाय की मांग एक लाख टन से भी अधिक है़ इतना ही नहीं चाय की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है़ ऐसे में यह कहना कि चाय बागान मालिक काफी घाटा उठा रहे हैं,अपने आप में तर्क से परे है़ श्री चक्रवर्ती ने गोयनका के उस दावे को भी खारिज कर दिया है,जिसमें डंकन्स के बागानों के बंद नहीं होने की बात कही गयी है़ श्री चक्रवर्ती ने अपने पत्र में आगे कहा है कि वह पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा सांसद अधीर रंजन चौधरी के साथ मिलकर हंटापाड़ा,मधु चाय बागान,बागराकोट एवं नागेश्वरी चाय बागान का दौरा करने गए थे़ इन सभी चाय बागानों की हालत खराब है और यहां काम कर रहे चाय श्रमिकों को न्यूनतम सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है़
प्लांटेशन लेबर एक्ट 1951 का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है़ भूख और बीमारी की वजह से लगातार चाय श्रमिकों की मौत हो रही है़ श्री चक्रवर्ती ने डंकन्स कंपनी के मालिकों से चाय श्रमिकों के बकाया वेतन और भत्ते के भुगतान के साथ बंद चाय बागानों को शीघ्र खोलने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement