19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सलूजा होटल में अर्द्धरात्रि को लगी भीषण आग

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित सलूजा होटल में मंगलवार की अर्द्धरात्रि को भीषण आग लगने से खलबली मच गयी. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. होटल में ठहरे सभी लोग व कर्मचारी बाल-बाल बच गये. सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र के तीन दमकल इंजनों से आग को नियंत्रित किया जा सका. […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित सलूजा होटल में मंगलवार की अर्द्धरात्रि को भीषण आग लगने से खलबली मच गयी. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. होटल में ठहरे सभी लोग व कर्मचारी बाल-बाल बच गये. सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र के तीन दमकल इंजनों से आग को नियंत्रित किया जा सका.
होटल की तीसरी मंजिल में आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत दासगुप्त के अलावा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कई आला अधिकारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और चारमंजि होटल के सभी कमरों में ठहरे लोगों व सभी कर्मचारियों को होटल की आपातकालीन सीढ़ी से सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही आग बुझाने में दमकल कर्मियों को सहयोग भी किया.
आग लगने के कारणों को ढूंढ़ने फॉरेंसिक टीम बुधवार को होटल पहुंची और होटल के कमरे से जले मलबों का नमूना इकट्ठा किया. जांच दल के अधिकारी प्रारंभिक तहकीकात में शार्ट सर्किट की आशंका जता रहे हैं. वहीं, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (एडीसीपी) मृणाल मजूमदार ने भी होटल पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया. श्री मजूमदार ने कमरे की जांच करने के साथ ही मंगलवार को होटल में ठहरे लोगों एवं रात्री सेवा दे रहे कर्मचारियों की भी विस्तत रिपोर्ट ली. इसके अलावा होटल में अग्नि सुरक्षा को लेकर किये गये समस्त इंतजामों का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें