Advertisement
विद्यासागर क्लब के पंडाल में दिखेगी भवसागर तारिणी की झलक
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ ही शहरवासियों पर दुर्गा पूजा का रंग चढ़ने लगा है. हर वर्ष की भांति इस बार भी लोग चर्चा करने लगे हैं कि कौन सा क्लब कौन सी थीम पर पंडाल बना रहा है. हम भी पूजा परिक्रमा के इस दौर में आप को सिलीगुड़ी की […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ ही शहरवासियों पर दुर्गा पूजा का रंग चढ़ने लगा है. हर वर्ष की भांति इस बार भी लोग चर्चा करने लगे हैं कि कौन सा क्लब कौन सी थीम पर पंडाल बना रहा है. हम भी पूजा परिक्रमा के इस दौर में आप को सिलीगुड़ी की प्राचीन दुर्गा पूजा सात नंबर वार्ड स्थित विद्यासागर क्लब की दुर्गा पूजा के विषय में जानकारी दे रहे हैं. विद्यासागर क्लब इस वर्ष अपना 49वां दुर्गोत्सव मनाने जा रहा है.
क्लब के सचिव चयन दत्त, पूजा कमेटी सचिव विजय लोहिया तथा संयुक्त सचिव पिंटू गोप ने बताया कि इस वर्ष ‘भवसागरेर कांडरी’ अर्थात् भवसागर तारणी मां दुर्गा विराजमान रहेगी. विद्यासागर क्लब इस वर्ष भवसागर तारणी नौका रूपी पंडाल का निर्माण कर रहा है. इस पंडाल का निर्माण बालुरघाट के कलाकार कर रहे हैं तथा सुंदर आलोक सज्जा दीपक महतो के नेतृत्व में होगी.
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यासागर क्लब की पूजा दर्शनीय होगी. गत वर्ष भी इस पूजा कमेटी को चार पुरस्कार प्राप्त हुए थे. पिंटू गोप ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी तथा नवमी के दिन खिचड़ी का महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों में वस्त्र वितरण भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 हमारे क्लब की दुर्गा पूजा का स्वर्ण जयंती वर्ष है जिसे लेकर हम काफी उत्साहित हैं और सभी लोगों के सहयोग की आशा करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement