19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविक वॉलेंटियर ने वाहन चालक से मांगा हफ्ता

मालदा: एक सिविक वॉलेंटियर द्वारा मैजिक वैन चालक से हफ्ता मांगने व रुपये नहीं देने पर वाहन का कांच तोड़ देने का मामला सामने आया है. इस घटना के खिलाफ तृणमूल श्रमिक संगठन के चालक व खलासियों ने 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना आज सुबह इंग्लिशबाजार थानांतर्गत रेगुलेटेड बाजार […]

मालदा: एक सिविक वॉलेंटियर द्वारा मैजिक वैन चालक से हफ्ता मांगने व रुपये नहीं देने पर वाहन का कांच तोड़ देने का मामला सामने आया है. इस घटना के खिलाफ तृणमूल श्रमिक संगठन के चालक व खलासियों ने 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना आज सुबह इंग्लिशबाजार थानांतर्गत रेगुलेटेड बाजार इलाके में घटी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध की खबर पाकर पुलिस के वहां पहुंचते ही क्षुब्ध वाहन चालकों ने पुलिस को घेर कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारी वाहन चालकों ने आरोपी सिविक वॉलेंटियर के तबादले की मांग की.

दूसरी ओर, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी सिविक वॉलेंटियर का नाम व पहचान जानने की कोशिश नहीं की. बल्कि प्रदर्शनकारियों को क्षतिपूर्ति का आश्वासन देकर स्थिति नियंत्रित किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेजाउल हॉक नामक वाहन चालक मैजिक वैन लेकर स्टैंड पर जा रहा था. रास्ते में एक सिविक वॉलेंटियर ने उससे 10 रुपये मांगा. रेजाउल ने रुपये नहीं दिये तो सिविक वॉलेंटियर ने उसके वाहन के सामने का कांच तोड़ दिया. इसके बाद ही हंगाम खड़ा हो गया.

आइएनटीटीयूसी के स्थानीय नेता श्याम सुंदर राय ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को हफ्ता देकर वाहन चलाना होगा, ऐसा मान लेना संभव नहीं है. सिविक वॉलेंटियर बीच बीच में ही वाहन चालकों से रुपये मांग रहे हैं. आरोपी वॉलेंटियर को काम से हटाना होगा. साथ ही वाहन चालक को क्षतिपूर्ति देनी होगी. इंग्लिशबाजार थाने के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि रेगुलेटेड बाजार में सामान्य झमेला हुआ था. इलाके के वाहन चालकों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है. साथ ही कौन सा सिविक वॉलेंटियर इलाके में तैनात था, इसकी भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें