सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में नवगठित वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर भड़क उठे. उन्होंने निगम द्वारा संचालित सूर्यसेन पार्क में ट्वाय ट्रेन ‘दूरंतिका’ के शुभारंभ समारोह पर सवाल उठाते हुए कहा कि तृणमूल अभी तक निगम की हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.
श्री भट्टाचार्य का कहना है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) की ओर से पार्क के आकर्षण को बढ़ाने के लिए आज से ट्वाय ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. यह एक प्रशंसनीय पहल है. लेकिन एनबीडीडी ने न तो इसकी जानकारी निगम को उचित समझा और न ही शुभारंभ समारोह में मेयर को आमंत्रित करना. केवल विभाग से एक चिट्ठी आयी थी. जिसमें उल्लेख था कि पार्क में आज से शुरु हो रहे ट्वाय ट्रेन परिसेवा का दायित्व संभाले.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि समारोह की जानकारी न देना एवं समारोह में आमंत्रित न करना मंत्री व तृणमूल की ओछी राजनीति को दर्शाता है. मेयर को केवल निगम का नहीं बल्कि पूरे शहर का पहले नागरिक के रुप में सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह अपमान मेयर का नहीं बल्कि पूरे सिलीगुड़ी वासियों का अपमान हुआ है.