सिलीगुड़ी: दांतों की विभिन्न बीमारी, विभिन्न तकलीफ या फिर दांतों की खूबसूरती बढ़ाने संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए डॉक्टर स्माइली में आधुनिक व सुविधाजनक तकनीक उपलब्ध है. इस डेंटल सेंटर के संचालक व चिकित्सक डॉ देबरपिता रॉय (बीडीएस,एमडीएस) ने बताया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ बेहतरीन और सबसे आधुनिक उपकरणों के उपयोग से सबसे अच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान किया जाता है.
डॉ स्माइली भारत में सबसे अच्छे दंत चिकित्सा प्रयोगशालाओं द्वारा लैस है. यहां बेहतर इंप्लांट सिस्टम, ऑर्थोडोंटिक्स सिस्टम, लेजर सिस्टम व कॉसमेटिक डेंटिस्ट्री उपलब्ध है.
यहां दांतों के इलाज के लिए रेडियोग्राफिक मशीन व लेजर सिस्टम भी मौजूद है. डॉ देबरपिता राय ने बताया कि दांतों को आकर्षक व मुस्कान में चार चांद लगाने के लिए टूथ ज्वेलरी फिक्सिंग, दांत और जबड़े के उपस्थितियों को सही करना, दांतों को चमकीला बनाना, जबड़े का संक्रमण, दांतों में दर्द, दांतों की जीवन भर सुरक्षा, टूटे दांतों को सुधारने, दांतों की गैप दूर करने, मसूढ़े की बीमारी, सांस की बदबू आदि बीमारियों का इलाज किया जाता है.