7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्‍चा चोर के संदेह में एक की सामूहिक पिटाई

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा इलाके में एक बार फिर से बच्च चोर घुमने की अफवाह में एक व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना मंगलवार की शाम की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फांसीदेवा थानांतर्गत फांसीदेवा में डंबर बहादुर नामक एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बच्च चोर समझ कर पिटाई […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा इलाके में एक बार फिर से बच्च चोर घुमने की अफवाह में एक व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना मंगलवार की शाम की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फांसीदेवा थानांतर्गत फांसीदेवा में डंबर बहादुर नामक एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बच्च चोर समझ कर पिटाई शुरू कर दी. इस बात की सूचना मिलते ही फांसीदेवा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.

बीच-बचाव करने गयी पुलिस टीम पर भी उग्र लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गये. पुलिस टीम को स्थानीय लोगों पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस बात की सूचना फांसीदेवा थाने को दी गयी और वहां से बड़ी संख्या में पुलिस टीम पहुंची.

इस पुलिस टीम के सदस्‍यों को भी स्थानीय लोगों के विरोध का स्वीकार होना पड़ा. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. किसी तरह से भीड़ को खदेड़ कर पुलिस ने डंबर बहादुर को अपने कब्जे में लिया. आम लोगों की सामूहिक पिटाई में डंबर बहादुर बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

फांसीदेवा बाजार इलाके में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जो लोग भी पुलिस टीम पर हमला करने के दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तथा अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने स्थिति के नियंत्रण में रहने का दावा किया. यहां उल्लेखनीय है कि फांसीदेवा इलाके में पिछले कुछ दिनों से बच्च चोरी की अफवाह फैली हुई है. एक बच्चे के गायब होने के बाद से ही इलाके के लोग आतंकित है. हर दिन ही बच्च चोरी की अफवाह फैलती रहती है. पुलिस पूरी परिस्थिति पर नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें