बीच-बचाव करने गयी पुलिस टीम पर भी उग्र लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गये. पुलिस टीम को स्थानीय लोगों पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस बात की सूचना फांसीदेवा थाने को दी गयी और वहां से बड़ी संख्या में पुलिस टीम पहुंची.
इस पुलिस टीम के सदस्यों को भी स्थानीय लोगों के विरोध का स्वीकार होना पड़ा. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. किसी तरह से भीड़ को खदेड़ कर पुलिस ने डंबर बहादुर को अपने कब्जे में लिया. आम लोगों की सामूहिक पिटाई में डंबर बहादुर बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
फांसीदेवा बाजार इलाके में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जो लोग भी पुलिस टीम पर हमला करने के दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तथा अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने स्थिति के नियंत्रण में रहने का दावा किया. यहां उल्लेखनीय है कि फांसीदेवा इलाके में पिछले कुछ दिनों से बच्च चोरी की अफवाह फैली हुई है. एक बच्चे के गायब होने के बाद से ही इलाके के लोग आतंकित है. हर दिन ही बच्च चोरी की अफवाह फैलती रहती है. पुलिस पूरी परिस्थिति पर नजर रख रही है.