10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी के हमले में फिर एक की मौत

दो दिनों में दो को कुचला वन विभाग अभी भी उदासीन सिलीगुड़ी : जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना आज शुक्रवार की सुबह नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत नेपानिया इलाके के ओलडांगा गांव में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति का नाम कुमार प्रधान (52) है और वह […]

दो दिनों में दो को कुचला
वन विभाग अभी भी उदासीन
सिलीगुड़ी : जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना आज शुक्रवार की सुबह नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत नेपानिया इलाके के ओलडांगा गांव में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति का नाम कुमार प्रधान (52) है और वह उसी इलाके का रहने वाला था.
पिछले दो दिनों में इस इलाके में जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार दिया है. हाथियों के लगातार हमले की घटना से स्थानीय लोगों में भारी रोष है. कल ही बागडोगरा चाय बागान इलाके में हाथी ने रूथ हांसदा नामक एक चार वर्षीय बच्ची को कुचल कर मार दिया था. इस बीच, वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कुमार प्रधान जब खेत में गया था तभी एक दंतैल जंगली हाथी उसके सामने आ गया.
वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दंतैल ने उसे सूंड में लपेट कर कुचल दिया. हाथी के हमले की खबर सुनते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम केलिए भेजने की कोशिश की. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों के रोष का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने शव को देने से इंकार कर दिया. काफी संख्या में आसपास के लोग भी कट्ठे हो गये और वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इन लोगों का कहना था कि अक्सर ही हाथी के घुसने की घटना होती है.
पिछले कुछ वर्षो में जंगली हाथी के हमले में इस इलाके के कई लोग मारे गये हैं. वन विभाग से आवश्यक कदम उठाने की कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई पहल वन विभाग की ओर से नहीं की गई. जिसकी वजह से आये दिन इस इलाके के लोगों को हाथियों के हमले का शिकार होना पड़ता है.
हाथी के हमले में मारे गये व्यक्ति के शव को लेकर विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में खाने की खोज में जंगली हाथी जंगल छोड़कर रिहायशी इलाके में आ जाते हैं. हाथी के प्रति आम लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. वन अधिकारियों ने कहा कि वन विभाग के नियमानुसार मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें